स्पीक सपाक्स संस्था जिला इकाई नर्मदापुरम ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा पीपल चौक मुख्य पोस्ट आफिस के सामने एकत्रित होकर कर्मचारियों /अधिकारियों ने जमकर की नारेबाजी पीपल चौक से रैली के रूप में नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 17 July 2024

स्पीक सपाक्स संस्था जिला इकाई नर्मदापुरम ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा पीपल चौक मुख्य पोस्ट आफिस के सामने एकत्रित होकर कर्मचारियों /अधिकारियों ने जमकर की नारेबाजी पीपल चौक से रैली के रूप में नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


 


स्पीक सपाक्स संस्था जिला इकाई नर्मदापुरम ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा 

पीपल चौक मुख्य पोस्ट आफिस के सामने एकत्रित होकर  कर्मचारियों /अधिकारियों ने जमकर की नारेबाजी 

पीपल चौक से रैली के रूप में नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 


नर्मदा पुरम। स्पीक सपाक्स संस्था जिला इकाई नर्मदापुरम ने पीपल चौक मुख्य पोस्ट आफिस नर्मदापुरम के सामने एकत्रित होकर  कर्मचारियों /अधिकारियों की 2016 से रूकी पदोन्नति 2005 से बन्द पुरानी पेंशन वेतन विसंगति भृत्य का पद नाम कार्यालय सहायक किये जाने तृतीय वर्ग एवं चतुर्थ वर्ग के अधिकारी /कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर उच्च पद का प्रभार सोंपे जाने,

 सेवानिवृत एवं सेवारत कर्मचारियों अधिकारियों को केन्द्र के समान एक साथ मंहगाई भत्ता दिये जाने तथा मंत्रालयीन कर्मचारियों के समान प्रदेश के सभी कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ दिये जाने आदि मांगो को लेकर पीपल चौक से रैली के रूप में नारे लगाते हुए पीपल चौक मुख्य पोस्ट आफिस नर्मदापुरम के सामने एकत्रीत होकर  कर्मचारियों /अधिकारियों कार्यालय के मुख्य गेट पर तहसीलदार नर्मदापुरम को ज्ञापन सौंपा।

 इस दौरान संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौबे  सहायक कोषालय अधिकारी संस्थापक सदस्य के एस राजपूत,    सेवानिवृत स्पीक संस्था के  जिलाध्यक्ष के के शर्मा,  अनुविभाग अध्यक्ष इटारसी विजय द्विवेदी, पं.जगदीश मिश्रा जिलाध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, नर्मदापुरम समाज सेवी ओ.पी तिवारी, बुदनी सुरेश रघुवंशी  कोषाध्यक्ष, एच के वर्मा सचिव एवं संभागीय अध्यक्ष बैजनाथ यदुवंशी, सेवानिवृत प्राचार्य आई टी आई अरविंद तिवारी, जिलाध्यक्ष लिपिक संघ आशुतोश भार्गव, जिलाध्यक्ष स्पीक कार्यालय सहायक संस्था शैलेन्द्र तिवारी, नगर अध्यक्ष वरिष्ठ सदस्य डा. संजीव शर्मा ,आर.एस  रैकवार, नगेन्द्र नागा, संतोष शर्मा, प्रकाश यदुवंशी, राहुल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ स्पीक हीरालाल  शर्मा, विभागाध्यक्ष  विनोद मालवीय, विभागाध्यक्ष पवन सक्सेना, के के अहिरवार , प्रकाश कुमार ,मदन लाल साहू, राजाराम चौरे, लल्ला सोनी, अशोक  गौर, ओ.पी. सैनी, सीताराम शर्मा, वैशाली मेहतो, अशोक दुबे, नगर अध्यक्ष शारदा खत्री, पी डी तिवारी,आयुश चौहान, राधे श्याम मालवीय, प्रवीण चौहान, राजेश यादव, राहुल शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, नर्मदा प्रसाद चौरे, कामनी पहरे सहित जिला मुख्यालय के सभी विभागों के  कर्मचारियों अधिकारियों ने भाग लिया।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:

Post a Comment

शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, शाम को होंगे प्रवचन

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, शाम को होंगे प्रवचन नर्मदा पुरम। शहर मां नर्मदा के दक्षिण तट...

Post Top Ad

Responsive Ads Here