लक्ष्य फायरिंग कंप्टीशन में चयनित
नर्मदा पुरम। 13एमपी बटालियन से संबद्ध समेरिटंस हायर सेकंडरी स्कूल नर्मदापुरम के एनसीसी कैडेट लक्ष्य भार्गव ने भोपाल ग्रुप में आयोजित फायरिंग कंप्टीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब वह डायरेक्टेड स्तर की फायरिंग कंप्टीशन के लिए रायपुर ( सी.जी ) जायेगा। उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पहले स्कूल स्तर उसके बाद बटालियन स्तर फिर ग्रुप स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे सभी में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उसकी इस उपलब्धि पर संस्था के डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, एनसीसी मेनेजर प्रदीप यादव, एसोसिएट एनसीसी आफिसर टीओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी संस्था स्टाफ, एनसीसी केडिट्स ने उन्हें बधाई दी एवं आगे भी सफल होने के लिए शुभकामनाए दी।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment