बरसाती पानी के भराव वाले स्थानों पर पहुंचे नपा अध्यक्ष, जेसीबी चलवाकर निकलवाया पानी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 17 July 2024

बरसाती पानी के भराव वाले स्थानों पर पहुंचे नपा अध्यक्ष, जेसीबी चलवाकर निकलवाया पानी


 

बरसाती पानी के भराव वाले स्थानों पर पहुंचे नपा अध्यक्ष, जेसीबी चलवाकर निकलवाया पानी


इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बुधवार को पुरानी इटारसी में तीन वार्डों में निरीक्षण किया।यहां सड़क पर बरसाती पानी की निकासी रुक गई थी। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने जेसीबी के माध्यम से खुदाई करके पानी निकलवाया।

सुबह सबसे पहले नपा अध्यक्ष श्री चौरे वार्ड 01 में बस स्टैंड के पीछे वाली गली में पहुंचे। यहां पार्षद दिलीप गोस्वामी भी साथ थे। यहां महिलाओं ने उन्हें समस्या बताई। जिस पर तत्परता दिखाते हुए उन्होंने उसे ठीक कराई।

इसी तरह वार्ड 03 में निरीक्षण करते हुए जनता से मिले और समस्या सुलझाई।वार्ड 06 में सनखेड़ा पर जल भराव की समस्या आने पर, यहां जेसीबी चलवाई।यहां आसपास की कालोनी से निकलने वाला पानी भरा रहा है।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश स्तर पर कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 8वा तथा 12वी में 10वा स्थान किया प्राप्त

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   चमक अभियान से चमका बोर्ड परीक्षा परिणाम कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ न...

Post Top Ad

Responsive Ads Here