न्यायालय की दीवार के पास सब्जी विक्रेता ने किया अतिक्रमण
नपा के एक कर्मचारी का रिश्तेदार है सब्जी विक्रेता
नर्मदापुरम। जिला न्यायलय की दीवार से सटा कर सब्जी और फल फ्रूट बेचने वालों ने अतिक्रमण कर रखा है । जिसके कारण वहां पर आये दिन जाम जैसी स्थिति हो जाती है और आम जन को परेशान होना पड़ता है। न्यायालय की दीवार से सब्जी विक्रेता ने दुकान लगा रखी है ।
जब कि नियम के अनुसार न्यायालय परिसर के आसपास कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं कर सकता है । इसके बावजूद भी कुछ सब्जी विक्रेता और फल वालों ने न्यायलय के पास ही अपना डेरा बना रखा है । बता दे कि उक्त जगह पर जहाँ अतिक्रमण किया गया है उस रास्ते से न्यायाधीश पक्षकार , वकील और आम लोगों का निकलने का रास्ता है । इसी रास्ते से कोर्ट के अंदर जाया जाता है । मालूम हो कि सब्जी विक्रेता के कारण सडक़ पर रोजाना गाली गलौच के साथ-साथ कुछ असामाजिक तत्व भी उक्त दुकानदार के पास दिनभर खड़े रहते है और निकलने वालों लोगों के साथ बदसलूखी भी करते है।
इस बात की शिकायत अनेकों बार स्थानीय प्रशासन को भी मौखिक रूप से भी की जा चुकी है। इसके बाद भी उक्त जगह का अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। बताया जाता है कि नगर पालिका के अतिक्रमण दल में काम करने वाले एक कर्मचारी का रिश्तेदार है उसके कहने से ही यह दुकान सब्जी विक्रेता ने यहां पर लगा रखी है । इसलिए यहाँ से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है। जबकि पूर्व में तत्कालीन नपा सीएमओं ने न्यायालय परिसर के आसपास का अतिक्रमण हटाया था, लेकिन फिर से उक्त जगह पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है । यह बात मुख्यालय पर जनचर्चा का विषय बनी हुई है।

No comments:
Post a Comment