तवा, बारना एवं बरगी डैम से पानी डिस्चार्ज को बेहतर ढंग से मेंटेन करें :- कलेक्‍टर संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी सजग रहें, भारी वर्षा के दौरान निचली बस्तियों की सतत निगरानी करें :- कलेक्टर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 29 July 2024

तवा, बारना एवं बरगी डैम से पानी डिस्चार्ज को बेहतर ढंग से मेंटेन करें :- कलेक्‍टर संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी सजग रहें, भारी वर्षा के दौरान निचली बस्तियों की सतत निगरानी करें :- कलेक्टर


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

तवा, बारना एवं बरगी डैम से पानी डिस्चार्ज को बेहतर ढंग से मेंटेन करें :- कलेक्‍टर

संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी सजग रहें, भारी वर्षा के दौरान निचली बस्तियों की सतत निगरानी करें :- कलेक्टर

बाढ़ आपदा नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं


नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में सोमवार 29 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बाढ़ आपदा नियंत्रण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह, मुख्‍य स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. दिनेश देहलवार, मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्‍वरी पटले, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, सिटी मजिस्ट्रेट असवन राम चिरावान, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड राजेश जैन सहित एवं बाढ़ आपदा नियंत्रण से जुड़े विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

      कलेक्टर ने कहा कि तवा डैम, रायसेन के बारना एवं जबलपुर के बरगी डैम से होने वाले पानी डिस्चार्ज का सीधा प्रभाव सेठानी घाट पर पड़ता है। इन तीनों बांधो से छोड़े जाने वाला पानी विभिन्न अंतरालों में सेठानी घाट पहुंचता हैं। ऐसे में सेठानी घाट का जलस्तर खतरे के नीचे बनाए रखने के लिए तीनो बांधो से पानी डिस्चार्ज को बेहतर ढंग से मेंटेन एवं मॉनिटरिंग की जाए। आवश्यक समन्वय कर गवर्निंग लेवल के अनुरूप समय-समय पर पानी डिस्चार्ज करें। उन्होंने कहा कि तवा, बारना, बरगी बांधों से पानी छोड़े जाने पर नर्मदापुरम सेठानी घाट तक पानी आने की स्थिति का सही तरह से आकलन कर लें। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम जिले के आस-पास के जिलों की भी वर्षा की जानकारी लेते रहे।

      कलेक्टर ने सीएमओ नगर पालिका नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि बाढ़ के दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों पर शिविर स्थापित करने के लिए स्‍थानो का चिन्हांकन करे। उन्होंने नगर पालिका को बाढ़ आपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारी और आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था करने एवं अपने नगर पालिका कर्मचारियों को ऐक्टिव मूड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को विशेष रूप से कहा कि नाली और नालों की साफ-सफाई निरंतर करते रहें। उन्होंने नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग को चिन्हित राहत पुनर्वास केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग करने एवं मुनादी सूचना, सायरन, वायरलेस सेट और नगर पालिका की कचरा गाड़ी से अनाउंसमेंट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ आपदा से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण चालू स्थिति में रहें इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने होम साइंस कॉलेज स्थित पिचिंग की मरम्मत के लिए भी जल संसाधन विभाग और नगरपालिका को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करें।

      कलेक्टर ने सीएमएचओ जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में त्वरित रिस्पांस के लिए मेडिकल टीम भी गठित की जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान होने वाली बीमारियों के लिए अग्रिम मेडिकल सुविधा उपलब्‍ध करने एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बाढ़ आपदा के दौरान एक्टिव मूड में रहने के निर्देश दिए। उन्‍होंने सीएमएचओं से कहा कि बाढ़ आपदा के समय एम्बुलेंस तैयार रखें।

      कलेक्‍टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित राहत पुनर्वास केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग करें एवं बाढ़ आपदा के दौरान लोक निर्माण विभाग की तरफ से कोई असुविधा ना हो और पर्याप्त संसाधनों उपलब्‍धता रहें।

      कलेक्‍टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री से तवा डैम, बारना एवं बरगी डैम से होने वाले पानी डिस्चार्ज तवा डेम की स्थिति जानकारी ली। उन्होंने सभी डेमो की सतत मॉनिटरिंग करने एवं अर्लाम और सायरन को समय पर बजाने के निर्देश दिए।

      कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन का अग्रिम भंडारण करने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए गए। उन्होंने कहा कि बाढ़ व वर्षा की स्थिति में विभिन्न एनजीओ और खाद्य विभाग के कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर भोजन के पैकेट वितरित करें।

      कलेक्टर ने जिला कमांडेंट होमगार्ड को पर्याप्त नाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कमांडेंट होमगार्ड से कहा कि बाढ़ आपदा नियंत्रण एवं त्वरित राहत व बचाव कार्य के लिए समुचित पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की जाए।आवश्यक संसाधन व रक्षा सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मोटर बोट, इमरजेंसी लाइट, जनरेटर आदि सभी उपकरण चालू हालात में रहे। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट राजेश जैन ने बताया कि वर्तमान में पूरे जिले में विभिन्‍न स्‍थानों पर आपदा राहत केंद्र बनाए गए हैं और होमगार्ड के जवान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के बल तैयार है।

      कलेक्‍टर सोनिया मीना ने बैठक में तवा डैम, बारना एवं बरगी डैम से होने वाले पानी डिस्चार्ज तवा डेम की स्थिति जानकारी एवं राहत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।



No comments:

Post a Comment

पुलिस अधीक्षक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस अधीक्षक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया उद्घाटन इटारसी। राज्य स्तर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here