मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सांदीपनी परिसर समेरिटंस स्कूल में जुमांजी जंगल राइड का आयोजन
बच्चों को बताया पर्यावरण का महत्व
नर्मदापुरम। सांदीपनी परिसर समेरिटंस स्कूल में जुमांजी जंगल राइड का आयोजन किया गया। इसके तहत बच्चों को पौधारोपण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी अच्छे हरे रंग के व जानवरों के सुंदर परिधानों में सुसज्जित होकर उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे एवं शिक्षकों के साथ पौधारोपण किया।
प्राचार्य प्रेरणा रावत, प्रशांत दीक्षित, विक्रांत खंपरिया श्रीमती, सुमिता द्विवेदी, प्री प्राइमरी प्रभारी श्रीमती स्वाति खंपरिया एवं स्टाफ ने वृक्षारोपण किया। श्रीमती रावत ने बच्चों को पर्यावरण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

No comments:
Post a Comment