नपाध्यक्ष की पशु पालकों से अपील, अपने पशुओं को बेसहारा न छोड़ें, 63 बेसहारा पशुओं को गोशाला भेजा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 29 July 2024

नपाध्यक्ष की पशु पालकों से अपील, अपने पशुओं को बेसहारा न छोड़ें, 63 बेसहारा पशुओं को गोशाला भेजा


Manoj soni 

नपाध्यक्ष की पशु पालकों से अपील, 

अपने पशुओं को बेसहारा न छोड़ें, 63 बेसहारा पशुओं को गोशाला भेजा 


नर्मदापुरम्। नगर में आवारा घूम रहे बेसहारा पशुओं को सोमवार को नगरपालिका के हांका दल द्वारा पकड़कर उन्हें गोशाला भेजा गया। नगरपालिका टीम द्वारा लगातार पशु पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। नगर के अनेक क्षेत्रों से नगरपालिका की टीम द्वारा 63 गाय और सांडों को पकड़ा है। नगर पालिका हाका दल द्वारा रसूलिया क्षेत्र, मालाखेड़ी रोड, कलेक्टर बंगले, ग्वालटोली सिंधी कालोनी से 63 सांड / गाय को पशु वाहन में पकड़ कर गौ शाला में छोड़ने की कार्यवाही की गई।

कार्रवाई निरंतर जारी है 

हाका दल प्रभारी ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले के निर्देशानुसार शहर में आवारा मवेशियो को पकड़ कर बीटीआई गौ शाला, हाऊसिंग बोर्ड गौ शाला में छोड़ने की कार्यवाही की जा रही है जो कि निरंतर जारी है। साथ ही पशुपालकों से अपील कर अपने पशुओं को घर मे बांध कर रखने की समझाइश दी गई।

पशु पालक अपने पशुओं को बांधकर रखें 

नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव द्वारा नगर के पशु पालकों से अपील की गई है कि वे अपने पशुओं को बांध कर रखें। उन्हें खुला न छोड़ें। बारिश के दिनों में खुला छोड़ने पर वे सड़क पर आकर बैठते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है। हांका दल द्वारा बेसहारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई जारी रहेगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here