संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया हायर सेकेंडरी स्कूलों का निरीक्षण सीसीएलई की गतिविधियों में लिया भाग तीन शिक्षकों के वेतन काटने के दिए निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 29 July 2024

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया हायर सेकेंडरी स्कूलों का निरीक्षण सीसीएलई की गतिविधियों में लिया भाग तीन शिक्षकों के वेतन काटने के दिए निर्देश


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया हायर सेकेंडरी स्कूलों का निरीक्षण

  सीसीएलई की गतिविधियों में लिया भाग तीन शिक्षकों के वेतन काटने के दिए निर्देश


नर्मदापुरम। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देश अनुसार श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग ने सिवनीमालवा के तीन हायर सेकेंडरी स्कूलों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवाड़ा का निरीक्षण किया। जिसमें शिक्षक श्रीमती सपना गोलानी, श्रीमती माया सिन्हा, श्रीमती किरण ठाकुर 10:45 बजे अनुपस्थित पाई गई।

 शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण शाला में अव्यवस्थाएं पाई गई, जिसमें संयुक्त संचालक द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने तीनों उच्च माध्यमिक शिक्षकों के एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। संस्था की प्रभारी प्राचार्य सुनील झरानिया अवकाश पर पाए गए तथा संजय गौर उच्च श्रेणी शिक्षक भी अवकाश पर थे। श्रीमती दुबे द्वारा छात्र-छात्राओं के गृह कार्य को भी देखा गया, जिसमें पाया गया कि गलत उत्तर को भी सही किया गया है। जिसमें संबंधित कक्षा शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। यदि भविष्य में पुनरावृत्ति होती है, तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। संयुक्त संचालक द्वारा सी०एम० राइस सिवनी मालवा का भी निरीक्षण किया तथा अग्नि वीर वायु योजना सेमिनार में भी शामिल हुई। 

उसके पश्चात उन्होंने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा का निरीक्षण किया। शाला में लंबे समय से अनुपस्थित अध्यापक रामबाबू दांगी की सेवाएं समाप्त करने का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम को देने के निर्देश प्राचार्य को दिए तथा कन्या शाला में सी सीएल ई की गतिविधियों मे भी शामिल हुई। तत्पश्चात संयुक्त संचालक द्वारा शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा वायुदूत एप पर फोटो अपलोड किया गया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह रघुवंशी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का 13 दिसंबर को नर्मदापुरम जिले मैं आगमन होगा प्रभारी मंत्री जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का 13 दिसंबर को नर्मदापुरम जिले मैं आगमन होगा  प्रभारी मंत्री जिले के विभिन्न कार्यक्रमों...

Post Top Ad

Responsive Ads Here