मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
इटारसी एवं ग्राम आरी क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग ने की कार्यवाही
12 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब मदिरा एवं कुल 850 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त
आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की अंतर्गत कार्यवाही
06 प्रकरण कायम जप्त अवैध सामग्री को अनुमानित कीमत 97500/-
नर्मदा पुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के परिप्रेक्ष्य में निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत शनिवार को इटारसी शहर एवं ग्राम आरी क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम द्वारा मदिरा के अवैध शराब विक्रय ,परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिसमे इटारसी शहर के आबकारी टीम द्वारा मदिरा के अवैध शराब विक्रय ,परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमे इटारसी के सूरज गंज एवं ग्राम आरी क्षेत्र में दविश देकर. कुल 12 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं कुल 850 किलोग्राम लाहन जप्त कर अनुपयोगी किया गया। रेलवे स्टेशन के पास गुमटियों पर अबैध रूप से मदिरा पान कराने के विरुद्ध कार्यवाही की गए । आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 06 प्रकरण कायम किया गये। जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत 97500 /-
कार्रवाई में आबकारी उडनदस्ता से आबकारी उपनिरीक्षक केके पडरिया वासुदेवाचार्य त्रिपाठी आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी विकास लोखंडे आदि स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी।
No comments:
Post a Comment