मंकीपॉक्स बीमारी से बचने के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने जारी किए निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 24 August 2024

मंकीपॉक्स बीमारी से बचने के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने जारी किए निर्देश

 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


मंकीपॉक्स बीमारी से बचने के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने जारी किए निर्देश


नर्मदापुरम। मंकीपॉक्स (MPox) बीमारी का Epicentre वर्तमान में अफीका के देशों में है। यद्यपि इस बीमारी का प्रथम प्रकरण भारत में दिनांक 14 जुलाई 2022 को केरल में पाया गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दिनांक 14 अगस्त 2024 को मंकीपॉक्स बीमारी को Public Health Emergency of International Concern (PHEIC) घोषित किया गया है। इसी परिपेक्ष्‍य में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. दिनेश देहलवार ने मकीपॉक्स बीमारी से बचने की सलाह देते हुए इसके लक्षणों के बारे में लोगो को जागरूक रहने की अपील की है। डॉ देहलवार ने बताया कि मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है जो मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन क्षेत्रों में पायी जाती है। 

मकीपॉक्स से संक्रमित रोगी को सामान्यतः बुखार, रेश और लिम्फ नोड्स में सूजन पाई जाती है। कुछ रोगियों में चिकित्सकीय जटिलताएँ (Clinical complications) हो सकती है। मंकीपॉक्स एक स्व-सीमित (self-limited) संक्रमण है जिसके लक्षण सामान्यतः 2-4 सप्ताह में समाप्त हो जाते हैं। गंभीर प्रकरणों में मृत्यु दर 1-10 प्रतिशत है। मकीपॉक्स वायरस पशुओं से मनुष्य में और मनुष्य से मनुष्य में भी फैल सकता है। उक्त वायरस कटी-फटी त्वचा, Respiratory tract or mucous membrane (आख, नाक या मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। संक्रमित पशु/वन्यपशु से मानव में वायरस का संचरण काटने, खरोंचने, शरीर के तरल पदार्थ एवं घाव से सीधे अथवा अप्रत्यक्ष संपर्क (जैसे दूषित बिस्तर (contaminated bedding) के माध्यम से हो सकता है।

 मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण / संचरण मुख्य रूप से large respiratory droplets के माध्यम से सामान्यतः पर लंबे समय तक निकट संपर्क से होता है। वायरस शरीर के तरल पदार्थ एवं घाव के सीधे संपर्क के माध्यम से और घाव के साथ अप्रत्यक संपर्क के माध्यम से भी प्रसारित हो सकता है। जैसे संक्रमित व्यक्ति के दूषित कपड़ों या लिनेन के माध्यम से। मंकीपॉक्स के लक्षण स्मॉलपॉक्स जैसे होते है। ऑर्थोपॉक्स वायरस से फैलने वाले स्मॉलपॉक्स संक्रमण 1980 में दुनिया भर में समाप्त घोषित कर दिया गया था। 

मंकीपॉक्स स्मॉलपॉक्स क तुलना में कम गंभीर व कम संक्रामक बीमारी है। मंकीपॉक्स का Incubation period आमतौर पर 7-14 दिनों का होता है, लेकिन यह 5-21 दिन तक हो सकता है और इस अवधि के दौरान व्यक्ति आमतौर पर संक्रामक नहीं होता है। संक्रमित व्यक्ति के चकत्ते दिखने से 1-2 दिन पहले तक रोग फैला सकता है। सभी चकत्तों से पपड़ी गिर न जाए रोगी तब तक संक्रामक बना रह सकता है।

      डॉ देहलवार ने बताया कि मंकीपॉक्स के संबंध में राज्य द्वारा जारी दिशा निर्देश जिले की सभी स्वास्थ्य संस्था को उक्त दिशा निर्देश को कढाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया जा चुका है। एवं सामान्य जनों से तत्संबंध में विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here