आज के इस बढ़ते युग में हर भाषा का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण --प्राचार्य संदीपन नीखर सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में संस्कृत सप्ताह का आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 20 August 2024

आज के इस बढ़ते युग में हर भाषा का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण --प्राचार्य संदीपन नीखर सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में संस्कृत सप्ताह का आयोजन


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


आज के इस बढ़ते युग में हर भाषा का ज्ञान होना बहुत  महत्वपूर्ण --प्राचार्य संदीपन नीखर

सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में संस्कृत सप्ताह का आयोजन


नर्मदा पुरम। सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में मंगलवार को संस्कृत दिवस समारोह आयोजित  किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्कृत भाषा कार्यक्रम प्रभारी संतोष कुमार बाबरिया ने बताया है कि भारतीय वैदिक भाषा के अनुरूप देव वाणी देव ग्रंथ संस्कृत रूपी भाषा को जन-जन में युवा पीढ़ी को सहज और सरल तरीके से समझाना इस सप्ताह का एकमात्र उद्देश्य है इसका आयोजन का एकमात्र उद्देश्य है संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक किया जाए। यह हमारे वेद ग्रंथ देव वाणी ग्रंथ है इस युवा पीढ़ी को बताना समझाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इसी क्रम में विद्यालय के संस्कृत भाषा सहायक प्रभारी संदीप कुमार अस्वर्रे ने कहा कि आज अंग्रेजी की भाषा के पीछे जो युवा पीढ़ी पालक बालक अभिभावक और पूरा समाज अंग्रेजी के कान्वेंट स्कूल की तरफ भाग रहा है अंत में वह ना अंग्रेजी भाषा का विद्यार्थी रह पाता है और ना हिंदी भाषा का है पता है क्योंकि दोनों भाषा को सोचना समझना और परिवेश के अनुरूप अमल करना अलग-अलग बात है संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करने का शासन की महत्वपूर्ण कार्य योजना है की भाषा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो और जन जागरूकता पैदा हो सके।

 संस्था के प्राचार्य संदीपन नीखर ने कहा कि विद्यालय की सर्वांगीण विकास के लिए आज के इस बढ़ते युग में हर भाषा का ज्ञान होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। अंग्रेजी भाषा कंप्यूटर लैब की शिक्षा में यदि अग्रणी है वेद साहित्य ग्रंथ पुराण महापुराण महा ग्रंथ इनके लिए वेद भाषा संस्कृत का होना भी बहुत जरूरी है विद्यालय में इस तरह की आयोजन होने से वास्तव में इस युवा पीढ़ी को संस्कृत भाषा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिलती है, संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता ने आज के विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा आपका यह अभ्यास आपकी यह लगन आपकी है निष्ठा वास्तव में एक मील का पत्थर साबित होगी।


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here