मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्वच्छ नर्मदा अविरल नर्मदा के अन्तर्गत ग्वाल सेना, नर्मदा तट को स्वच्छ बनाने में जुटी
ग्वाल नर्मदा सेना ने बारिश के बाद पुनः शुरू किया अपना मिशन
नर्मदा पुरम। ग्वाल नर्मदा सेना ने बारिश के उपरान्त पुनः अपने 7 बर्षों से जारी मिशन स्वच्छ नर्मदा अविरल नर्मदा, स्वच्छ नर्मदा के तट स्वच्छ नर्मदापुरम में जुटी। गौरतलब है कि साप्ताहिक माँ नर्मदा स्वच्छता अभियान के तहत सेठानी घाट से लेकर मंगलवारा घाट के बीच ग्वाल नर्मदा सैनिकों ने नर्मदा के जल से कचरा निकालकर घाट के फर्श एवं सीढ़ियों से मिट्टी हटाकर झाड़ू लगाकर चलाया स्वच्छता अभियान।
इस अवसर पर ग्वाल नर्मदा सेना के अध्यक्ष सुनील यादव (पप्पू भैया), सह संयोजक धनराज यादव, सक्रिय ग्वाल नर्मदा सैनिक भूपेन्द्र यादव, मोहन यादव, शैलेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी कपिल यादव सहित अन्य सदस्य स्वच्छता अभियान में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment