द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 1 August 2025

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया 

पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए


नर्मदा पुरम। ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में 1 अगस्त को विद्यालय का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे” समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अपूर्व पांडे, श्रीमान पी. के. चटर्जी, श्रीमती प्रणोति चटर्जी, श्रीमती मोना चटर्जी प्राचार्य, स्प्रिंगडेल्स स्कूल, श्रीमती जूही चटर्जी निदेशक, डॉ.आशीष चटर्जी प्राचार्य तथा एस के मिश्रा उप-प्राचार्य मंचासीन रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में अतिथियों एवं विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण से हुई, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंखध्वनि से वातावरण को आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण किया। वृक्षारोपण के पश्चात मुख्य अतिथियों ने विद्यालय में नवनिर्मित कंप्यूटर लैब, म्यूजिक रूम, स्टेम/रोबोटिक  लैब, लैंग्वेज लैब एवं आर्ट स्टूडियो का उद्घाटन किया।

इसके पश्चात रामायण हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छों एवं तालियों की गूंज के साथ विद्यालय परिवार ने आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मधुर स्वागत गीत से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात एक के बाद एक रंगारंग प्रस्तुतियों का क्रम चला, जिनमें मनोहारी नृत्य, कविताएं, भाषण, और नाट्य प्रस्तुति शामिल थीं। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत फैंसी ड्रेस, पर्यावरण गीत तथा वातावरण से जुड़ी गतिविधियाँ दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं।

अपने उद्बोधन में डॉ अपूर्व पांडे ने विद्यालय की उपलब्धियों को महान बताया तथा नर्मदापुरम में इतनी अधिक गुणवत्ता के विद्यालय  संचालन हेतु प्रबंधन को धन्यवाद दिया। प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों की सफलता और अभिभावकों के आशाओं के प्रति विद्यालय परिवार की प्रतिबद्धता दर्शाई।

इस संपूर्ण समारोह का कुशल संचालन श्रीमती स्नेहा राजपूत एवं सुश्री खुशी पटेल ने किया। कार्यक्रम की प्रभारी शिक्षिका श्रीमती शिल्पा गौर एवं सुश्री योगिता अरोरा थीं। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन अत्यंत सफल, सुव्यवस्थित और प्रभावशाली सिद्ध हुआ।उप-प्राचार्य एस के मिश्रा ने आभार व्यक्त किया जिसमें उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार का इस भव्य समारोह में सहयोग हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here