मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भारत पेंशनर्स समाज में राजेश चौरे बने संभागीय अध्यक्ष, जिला कार्य कारणी का किया विस्तार
नर्मदा पुरम। भारत पेशनर्स समाज जिला शाखा की बैठक का आयोजन भारत पेंशनर्स समाज के संरक्षक डा एलएल शर्मा की अध्यक्षता में एवं उमाशंकर श्रोती के मुख्य आतिथ्य एवं गिरी मोहन गुरु तथा नित्य गोपाल कटारे के विशेष आतिथ्य में पिपरिया रोड स्थित प्राइम होटल के सभागार किया गया।
पेशनर्स समाज के अध्यक्ष प्रभात पांडे ने बताया की बैठक में सर्ब सम्मति से राजेश चौरे को संभागीय अध्यक्ष चुन गया। जिला कार्य कारणी का सर्व सम्मति से चुनाव किया गया जिसमें डा एपी त्रिपाठी एसके कासिव सिह राजपूत, विजय सिह राठौर, एल एन मालवीश उपाध्यक्ष अभय राम चौधरी, देवी सिंह राजपूत, वायएन शर्मा, गोविन्द राम शर्मा, अनिरुद्ध पुरोहित, संगठन मंत्री पवार, उमेश शुक्ला, व्ही के दुवे, विनोद परसाई प्रचार मंत्री रवि दुवले अशोक पुरोहित, एएल व्यास, चंद्रशेखर ठाकुर, आर के पांडे, कार्यकारिणी सदस्य बीएस तोमर नर्मदापुर तहसील के अध्यक्ष एवं बनखेडी तहसील के अध्यक्ष बनाये गए।
कार्यकारणी की बैठक मै हाल ही विधायको एवं मंत्रियो ने जो पेंशन की बढ़ोत्तरी की है उस पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए ,उसी अनुपात में शासन से पेंशन बढाने का आग्रह करने हेतु विधायक के माध्यम से शासन को ज्ञापन देने एवं माँगे न मानने पर क्रमबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया। धारा 49 समाप्त करने मंहगाई भत्ते की किस्त प्रदान करने 30 जून एवं 31 दिसम्वर को लगने बाले बेतन बृद्धि का सबको लाभ देने 79 वर्ष पूरे होने पर पेंशन की वृद्धि करने भूत पूर्व सैनिकों के इलाज हेतु इसीजीएस योजना के अस्पताल संभाग स्तर पर खोलने जैसी अनेक माँगो के निराकरण हेतु केन्द्र एवं राज्य से निवेदन कर ज्ञापन दे कर आदेश कराने बावत चर्चा की पिपरिया तहसील के चंदन सिह, इटारसी तहसील से संतोष महाल्हा, वनखेडी से रामेश्वर पटेल, जवाहर लाल चौधरी, राजेश चौरे, उमाशंकर श्रोती, डा एलएल शर्मा, नित्य गोपाल कटारे, गिरी मोहन गुरू ने कार्यक्रम को संबोधित किया प्रभात पांडे अध्यक्ष द्वारा संचालन किया गया और राजेन्द्र ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment