मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
संस्कार भारती की कार्यकारिणी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न
नर्मदा पुरम। संस्कार भारती नर्मदापुरम इकाई की कार्यकारिणी हेतु वर्ष 2025 -26 की निर्वाचन प्रक्रिया विगत दिवस गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी के रूप में संस्कार भारती, मध्य भारत प्रान्त के महासचिव एमएल.कुशवाह उपस्थित रहे।
नर्मदापुरम जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर हर्ष तिवारी, महामंत्री (सचिव) के पद पर अभिषेक दुबे एवं कोषाध्यक्ष के पद पर ब्रज मोहन दुबे को निर्वाचित घोषित किया गया। कार्यकारिणी में संरक्षक के रूप में चंद्रशेखर शर्मा नियुक्त हुए। जय सिंह ठाकुर को मंचीय कला विभाग व श्रीमती नित्या पटैरिया को दृश्य कला विभाग का संयोजक नियुक्त किया गया। प्रचार प्रसार का दायित्व अखिलेश गुरु गोस्वामी को दिया गया। अपने उद्बोधन के दौरान प्रांतीय महासचिव एमएल कुशवाहा ने कहा कि यह देश नागरिकों से बनता है और इसकी रक्षा करना भी नागरिकों का ही दायित्व है।
यह दायित्व संस्कार भारती कला के माध्यम से संपन्न करती है। कार्यक्रम के दौरान संस्कार भारती के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों ने संस्कार भारती के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी निष्ठा प्रकट की। कार्यक्रम में राकेश दुबे,अनूप तिवारी, सोहन सिंह, श्रीमती नित्या पटैरिया व चंद्रशेखर प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment