मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मॉडल का नेशनल लेबल पर चयन होने पर डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं
समेरिटंस के विद्यार्थियों का मॉडल नेशनल लेबल के लिए चयनित
नर्मदापुरम। समेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया विज्ञान मॉडल सीबीएसई नेशनल लेबल के लिए चयनित किया गया है। इस मॉडल का प्रदर्शन पिछले दिनों भोपाल में आयोजित रीजनल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। इस एक्सपो में 26 से अधिक मॉडल प्रदर्शित किए गए थे।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने बताया कि विद्यालय के छात्र नैतिक सोनी और लक्ष्य गौर ने शिक्षक मयंक गौर के निर्देशन में ईवी कारों को चार्ज करने का मॉडल प्रस्तुत किया था। इसमें कारों को आसान और काम खर्च में चार्ज किया जा सकता है। उन्होंने कार के नीचे दो धातु की प्लेटें लगाई और ऊपर सौर पैनल लगाया। इससे कार चलते-चलते भी चार्ज होती रहती सकती है और जब कार पार्किंग में होती है, तो वहां भी चार्जिंग प्लेटें हो सकती है। कार में दो बैटरी हैं, एक मुख्य और एक सहायक। जब मुख्य बैटरी चल रही होती है, तो सहायक बैटरी चार्ज होती है, और जब सहायक बैटरी चल रही होती है, तो मुख्य बैटरी चार्ज होती है। इससे बैटरी की स्थिति खराब नहीं होती।
इस तरह हमें भारी चार्जर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती और प्रदूषण भी कम होता है। यह तकनीक राजमार्गों, जंगलों और शहरों में भी लगाई प्रयोग में लाई जा सकती है। इस घर में भी आसानी से प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक्सपो में हमारे विद्यालय के दो और मॉडल भी प्रदर्शित किए गए थे। मॉडल का नेशनल लेबल पर चयन होने पर डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा। प्राचार्य श्रीमती रावत सहित सभी शिक्षकों ने शिक्षक मयंक गौर और विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment