नवरात्र में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनेगी सड़क मालाखेड़ी गोंदरी घाट पहुंच मार्ग बहु प्रतीक्षित सड़क का हुआ भूमि पूजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 27 September 2024

नवरात्र में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनेगी सड़क मालाखेड़ी गोंदरी घाट पहुंच मार्ग बहु प्रतीक्षित सड़क का हुआ भूमि पूजन


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


नवरात्र में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनेगी सड़क

मालाखेड़ी गोंदरी घाट पहुंच मार्ग बहु प्रतीक्षित सड़क का हुआ भूमि पूजन


नर्मदापुरम्। शारदीय नवरात्री से पहले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पिछली परिषद में अधूरी पड़ी मालाखेड़ी से गोंदरीघाट पहुंच मार्ग का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिससे कि शारदीय नवरात्र में श्रद्धालु मां नर्मदा के गोंदरी घाट पर आसानी से पहुंच जाएंगे। इस सड़क का निर्माण प्रारंभ होने पर नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव का स्थानीय नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है। 

मालाखेड़ी बहु प्रतीक्षित गोंदरी घाट पहुंच मार्ग भूमि पूजन के अवसर पर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद दौलतराम यादव ने गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर कन्या पूजन कर भूमि पूजन की।  

 इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेश बावरिया, पूर्व पार्षद मुकेश यादव, अनिल दुबे, संदीप तिवारी, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, नंदकिशोर बावरिया, डॉ विमल गोस्वामी, राम किशोर यादव, विष्णु मालवीय, सतीश वर्मा, रोहित वर्मा, रामविलास यादव, रामफल यादव, राजकुमार यादव, बाबूलाल यादव, जानकी वर्मा, गणपत यादव, रमेश यादव, भूरा यादव, गोलू यादव सहित वार्ड वासियों ने पार्षद दौलत राम यादव को सड़क निर्माण करवाने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here