हरि सिंह सोलंकी भारत पेशनर्स समाज के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला शाखा अध्यक्ष बने
श्री सोलंकी जिले के दैनिक वेतन भोगी पेंशनर्स कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करेगे
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी साथियों ने दी बधाई, शुभकामनाए
नर्मदा पुरम। भारत पेशनर्स समाज जिला शाखा के अध्यक्ष प्रभात पांडे ने जिला कार्यकारिणी में लिये गये निर्णय के अनुसार हरि सिंह सोलंकी सेवानिवृत दैनिक वेतन कर्मचारी को भारत पेशनर्स समाज के दैनिक वेतन भोगी प्रकोष्ठ का जिला शाखा अध्यक्ष नियुक्त किया है। ये जिले के दैनिक वेतन भोगी पेंशनर्स कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करेगे। श्री सोलंकी की नियुक्ति पर राजेन्द्र ठाकुर ,आर के चौरे, सुरेश तोमर, दीपक चौधरी, राजेश अरक्का, विजय दुवे, श्याम सुन्दर गौर, चम्पालाल आदि ने बधाई दी।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment