बांद्राभान में माइनिंग विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही, से मचा हड़कंप रेत माफियाओं द्वारा रेत के अवैध उत्खनन की प्रशासन को लगातार मिल रही थी शिकायते - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 27 September 2024

बांद्राभान में माइनिंग विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही, से मचा हड़कंप रेत माफियाओं द्वारा रेत के अवैध उत्खनन की प्रशासन को लगातार मिल रही थी शिकायते



 
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


बांद्राभान में माइनिंग विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही, से मचा हड़कंप 


 रेत माफियाओं द्वारा रेत के अवैध उत्खनन की प्रशासन को लगातार मिल रही थी शिकायते



नर्मदा पुरम। बांद्राभान रोड से रेत माफियाओं द्वारा रेत के अवैध उत्खनन की प्रशासन को लगातार शिकायते मिल रही थी। इसी के चलते शुक्रवार को माइनिंग विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही की। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  मगरिया पूल के आस पास ग्राम बांद्राभान में अवैध रेत का स्टाक कर कारोबार किया जा रहा था। वहीं जानकारी प्राप्त होने पर माइनिंग विभाग और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया। ग्राम बांद्राभान के मगरिया पुल के पास में रेत माफिया द्वारा अवैध रूप से लगाए गए रेत के ढेरों को नेस्तनाबूत किया गया और जेसीबी से आसपास के क्षेत्र में बड़े बड़े गड्डे करवाएं गए। 

सूत्रों की माने तो माइनिंग विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बड़ी कार्यवाही अभी जारी है। इसके पश्चात घानाबड़ ईट भट्ठे के पास पड़ी अवैध रेत को मिट्टी में मिलाने की तैयारी विभाग द्वारा की गई। अधिकारियों का कहना है कि यदि रेत माफियाओं द्वारा यहां से अवैध रूप से रेत का खनन किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here