मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपा ने मूर्ति विसर्जन हेतु हर्बल पार्क में बनाया कृत्रिम कुंड
सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम, सहयोग हेतु नपा की टीम रहेगी तैनात
नर्मदापुरम्। कलेक्टर के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा मूर्ति विसर्जन हेतु हर्बल पार्क में कृत्रिम कुंड बनाया गया है। जहां नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लाइट लगाई गई है। विसर्जन में सहयोग हेतु नपा के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के मार्गदर्शन में नगरपालिका की टीम द्वारा हर्बल पार्क में कृत्रिम कुंड का निर्माण किया गया है। मां नर्मदा के जल को प्रदूषित होने से बचाने तथा पर्यावरण के संरक्षण हेतु उक्त कृत्रिम कुंड में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से आग्रह किया है कि बहती कल-कल करती मां नर्मदा की जलधारा में सीधे मूर्तियों का विसर्जन न करें, इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। मूर्ति विसर्जन हेतु हर्बल पार्क में कृत्रिम कुंड बनाया गया है। जहां मूर्ति विसर्जन के समय सुरक्षा व्यवस्था व्यापक स्तर पर रहेगी। आपके सहयोग हेतु क्रेन, जेसीबी और नपा के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

No comments:
Post a Comment