मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर
छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
नर्मदा पुरम। सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर बाल केबिनेट (छात्र परिषद) का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
पूर्व सप्ताह में निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम अनुसार मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया को विधिवत रूप में संचालित कराई गई। प्राप्त मत की गणना कर मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रतिरूप में संस्था के प्राचार्य संदीपन नीखर ने वरिष्ठ व्याख्याता संतोष कुमार साहू ने विजेताओ के नामों की घोषणा की।
हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर संस्था में चयनित हुए छात्र परिषद के सभी चयनित पदाधिकारियों को संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के सूत्रधार प्रहलाद गिरी वरिष्ठ अध्यापक ने शपथ ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों को अपने अपने पद का काम पद की गरिमा के लिए तैयार हो कर कार्य योजना बनाई। विद्यालय के लिए बहुमुखी विकास और विस्तार के लिए सब मिलकर प्रयास कर विद्यालय हित में कार्य करेगे, विद्यालय के शाला नायक सुमित कुमार यादव ने उपस्थित सभी गुरुजनों को यह विश्वास दिलाया है और अपनी वचनबद्धता निष्ठा समर्पण भाव से सेवा भावना से काम करने की बात कही गई है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यापक मनोहर अहीर ने पधाधिकारीयो को बधाई देते हुए कहा कि आपकी यह पूरी कार्य कारणी परिषद द्वारा जो दायित्व सौंपा जाएगा सभी मिलकर कार्य को पूरा करने मे सहयोग करेंगे,अंत में लक्ष्मी प्रसाद तेकाम उच्च श्रेणी शिक्षक ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
.jpg)
No comments:
Post a Comment