श्रीराम राज्याभिषेक तक की 18 दिवसीय लीलाओं मंचन के बाद हवन-शांति ब्राह्मण भोज संपन्न - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 October 2024

श्रीराम राज्याभिषेक तक की 18 दिवसीय लीलाओं मंचन के बाद हवन-शांति ब्राह्मण भोज संपन्न


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


श्रीराम राज्याभिषेक तक की 18 दिवसीय लीलाओं मंचन के बाद हवन-शांति ब्राह्मण भोज संपन्न


नर्मदा पुरम। श्रीरामलीला महोत्सव का यह 144 वां वर्ष था। श्रीरामलीला महोत्सव के अंतर्गत प्रभु श्रीराम के चरित पर आधारित सम्पूर्ण प्रसंगों सहित श्री शंकर विवाह ,नारद मोह से प्रारंभ होकर श्रीराम राज्याभिषेक तक की 18 दिवसीय लीलाओं मंचन के बाद अनुष्ठान के रूप में विधिवत हवन शांति और ब्राह्मण भोज के उपरांत बड़े श्रीराम मंदिर में सम्पन्न हुआ।

 जहां श्रीराम ,माता जानकी ,श्री भरत, श्री लक्ष्मण, श्री शत्रुघ्न सहित पांच पात्रों ने पूजन हवन किया। इस के उपरांत श्रीरामलीला महोत्सव के आयोजक समिति के प्रबंधक अरुण शर्मा, डॉ वैभव शर्मा एवं सचिव योगेश्वर तिवारी द्वारा रामलीला के सभी पात्रों को दक्षिणा और प्रोत्साहन राशियां और उपहारों का वितरण किया गया।

 समिति के संयोजक प्रशांत दुबे मुन्नू द्वारा 18 दिवसीय महोत्सव में योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया ।



No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here