नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सांसद श्री चौधरी को सौंपा पत्र रेलवे पुलिया ग्वालटोली और आदमगढ़ पुल की समस्या का समाधान कराने की मांग की - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 October 2024

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सांसद श्री चौधरी को सौंपा पत्र रेलवे पुलिया ग्वालटोली और आदमगढ़ पुल की समस्या का समाधान कराने की मांग की


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सांसद श्री चौधरी को सौंपा पत्र


रेलवे पुलिया ग्वालटोली और आदमगढ़ पुल की समस्या का समाधान कराने की मांग की


नर्मदापुरम्। नगर की सबसे महत्वपूर्ण स्थानीय रेलवे पुलिया ग्वालटोली और आदमगढ़ पुल की समस्या का समाधान कराने आज नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने सांसद दर्शन चौधरी को मांग पत्र सौंपा। उक्त समस्या के समाधान हो जाने पर नागरिकों को काफी सुविधा होगी। 

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने बताया कि रेलवे पुलिया ग्वालटोली और आदमगढ़ पुल के नीचे हमेशा पानी भरा रहता है। इस समस्या का समाधान कराने के लिए सांसद श्री चौधरी को मांग पत्र सौंपा गया है। मांग की गई है कि उक्त दोनों रास्तों से स्थानीय लोग आवागमन करते हैं। लेकिन पानी भरा होने से बारिश में बंद हो जाती है। दोनों पुलिया की स्थिति ठीक नहीं होने पर अन्य मार्गों पर यातायात का दबाव बना रहता है। जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है। श्रीमती यादव ने कहा कि रेलवे पुलिया ग्वालटोली और आदमगढ़ पुल के रास्ते ठीक हो जाएं तो लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी। सांसद श्री चौधरी को मांग पत्र सौंपते समय वरिष्ठ भाजपा नेता प्रसंन्न हर्णे, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, ग्वाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष नंदू यादव, ज्योति चौरे आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here