मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सर्वसुविधायुक्त स्वास्तिक अस्पताल में गर्दन के बड़े ट्यूमर का सफ़ल ऑपरेशन किया गया
60 वर्षीय मरीज पिछले 10 सालों से इस बड़े ट्यूमर से पीड़ित और परेशान था
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम।स्वास्तिक अस्पताल में गर्दन के बड़े ट्यूमर का सफ़ल ऑपरेशन किया गया। डॉ प्रणय चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 वर्षीय मरीज पिछले 10 सालों से इस बड़े ट्यूमर से पीड़ित था। एमआरआई और हिस्टोपैथोलॉजी के अनुसार यह ट्यूमर एक बड़ा डर्मेटोफाइब्रोसारकोमा था।
सर्वसुविधायुक्त स्वास्तिक अस्पताल में प्रीऑपरेटिव तैयारियों के बाद इस ट्यूमर को हटा दिया गया और त्वचा के दोष को भरने के लिए स्किन ग्राफ्टिंग की गई।एनेस्थेटिक डॉ. प्रखर दुबे द्वारा विशेष सहायता प्रदान की गई क्योंकि इस रोगी को इंट्यूबेट करना काफी कठिन था।

No comments:
Post a Comment