सर्वसुविधायुक्त स्वास्तिक अस्पताल में गर्दन के बड़े ट्यूमर का सफ़ल ऑपरेशन किया गया 60 वर्षीय मरीज पिछले 10 सालों से इस बड़े ट्यूमर से पीड़ित और परेशान था - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 8 October 2024

सर्वसुविधायुक्त स्वास्तिक अस्पताल में गर्दन के बड़े ट्यूमर का सफ़ल ऑपरेशन किया गया 60 वर्षीय मरीज पिछले 10 सालों से इस बड़े ट्यूमर से पीड़ित और परेशान था


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


सर्वसुविधायुक्त स्वास्तिक अस्पताल में गर्दन के बड़े ट्यूमर का सफ़ल ऑपरेशन किया गया


60 वर्षीय मरीज पिछले 10 सालों से इस बड़े ट्यूमर से पीड़ित और परेशान था



एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम।स्वास्तिक अस्पताल में गर्दन के बड़े ट्यूमर का सफ़ल ऑपरेशन किया गया। डॉ प्रणय चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 वर्षीय मरीज पिछले 10 सालों से इस बड़े ट्यूमर से पीड़ित था। एमआरआई और हिस्टोपैथोलॉजी के अनुसार यह ट्यूमर एक बड़ा डर्मेटोफाइब्रोसारकोमा था। 

सर्वसुविधायुक्त स्वास्तिक अस्पताल में प्रीऑपरेटिव तैयारियों के बाद इस ट्यूमर को हटा दिया गया और त्वचा के दोष को भरने के लिए स्किन ग्राफ्टिंग की गई।एनेस्थेटिक डॉ. प्रखर दुबे द्वारा विशेष सहायता प्रदान की गई क्योंकि इस रोगी को इंट्यूबेट करना काफी कठिन था।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here