मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नशा मुक्ति अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए संपन्न
पर्यटन के विकास ओर स्वच्छता पर भी हुई चर्चा
नशे से दूर रहने ओर लोगो को दूर रखने की शपथ ली
एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम। जिले के नर्मदा महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए सुंदर सुंदर पेंटिंग्स की कविता गायन ,भाषण शानदार नाटकों की प्रस्तुति एवं नशा मुक्ति शपथ के द्वारा अपना संदेश प्रस्तुत किए।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अमिता जोशी ने कहां हर मानव के अंदर कुछ खास गुण होते हैं मनोरंजन के लिए नशा करने के स्थान पर हमें अपने अंदर के हुनर को निखारने का प्रयत्न करना चाहिए। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से मनोज सिंह ठाकुर ने नशे को समाज और व्यक्ति के लिए बुरा बताते हुए इसे मिलकर समाप्त करने के लिए लगातार अभियान चलाने के लिए बताया साथ ही स्वच्छता बनाये रखने का भी दिया संदेश। कार्यक्रम के दौरान डॉ. हंसा व्यास ने कहा हमें अपनी सफलता का नशा करना चाहिए। इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ. कल्पना विश्वास ने कहा कि हमें पहली बार में ही नशा को ना कर देना चाहिये ,नहीं तो यह एक लत के रूप में परिवर्तित हो जाती है
मंच का संचालन डॉ मनीष परिहार द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती नित्या पटैरिया द्वारा दिया गया कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर नशे से दूर रहने ओर लोगो को दूर रखने की शपथ ली , में अध्यापक डॉ सविता गुप्ता ,डॉ यास्मीन खान, डॉ सुनील दिवाकर, डॉ मीनाक्षी ठाकुर ,श्रीमती मेघा रावत जयसिंह ठाकुर सुश्री रेनू वर्मा एवं आई जी एस संस्था से रोहित सोनवानी भी शामिल रहे ।अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे जिसमें पल्लवी जाट, रिया कुमारी, साक्षी ,अमन ,पाखी, तेजस्विनी ,वैष्णवी, हर्षिता, शांति मांझी ,चंद्रिका, केतन साहू ,भूमिका वर्मा ,सुरभि साहू ,आस्था सरीयाम, अमीषा, आलिया, पलक आशिया ,रिया कुमरे ,नानकमहिपाल ,हर्षिता ,मनोज टीकम एवं एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment