एकेएन न्यूज़ एडिटर इन चीफ
श्री दीक्षित के कार्यकाल में हो रहे पत्रकार संघ में अनेक कार्य -- श्री शर्मा
नर्मदाचल पत्रकार संघ अध्यक्ष को पत्रकार साथियों ने दी बधाई शुभकामनाए
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। मंगलवार को कोठी बाजार स्थित स्व प्रशांत दुबे चौक स्थित पत्रकार भवन में नर्मदाचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष दीक्षित के जन्मदिन पर पत्रकार साथियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया और साथियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार बलराम शर्मा ने कहा कि अध्यक्ष जी के कार्यकाल में अनेक कार्य हो रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि श्री दीक्षित निष्पक्ष निर्भीक पत्रकार हैं, और वह स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं। उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में कार्य किया है। अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने नर्मदाचल पत्रकार संघ और संगठन को मजबूती प्रदान की है।
वही इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज सोनी, विपिन महंत, प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार विजय कुंभारे, हेमंत राजपूत, प्रदीप गुप्ता, श्याम राय, नेहा थापक, नेहा अली, कैप्टन करैया सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पत्रकार विजय कुंभारे ने किया और आभार प्रदर्शन गोविंद चौधरी ने किया।
No comments:
Post a Comment