सीएम राइज विद्यालय पवार खेड़ा में कृषि संकाय के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन संपन्न - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 9 October 2024

सीएम राइज विद्यालय पवार खेड़ा में कृषि संकाय के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन संपन्न


 


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


सीएम राइज विद्यालय पवार खेड़ा में कृषि संकाय के विद्यार्थियों के लिए

 एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन संपन्न 


एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। सीएम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में कृषि संकाय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम अनुसार एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके दो सत्र रहे प्रथम सत्र में मोटे अनाज की उपयोगिता किसानों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक अग्रणीय पहल, द्वितीय सत्र में आधुनिक कृषि में ड्रोन की भूमिका और खरपतवार नियंत्रण, कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने मां सरस्वती की पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

 इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाफ सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही। उक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दी अप्लेन कंपनी यूवी फ्लाई टेक्नोलोजी प्रायवेट लिमिटेड चेन्नई द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम अनुसार प्रोजेक्ट मैनेजर अनंत कुमार मीना, ड्रोन पायलेट कोशिक शर्मा, क्रपेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यशाला में विभिन्न मूलभूत बुनियादी सुविधाएं और अनिवार्य आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि खरपतवार से किसानों की फसल उत्पादन में कितना नुकसान हो जाता है। 

समय रहते हुए यदि हम उन फसलों पर मौसमी ऋतु अनुसार कीट पतंगे पशु पक्षी बीमारी आदि को हम इन खरपतवारो को ड्रोन के माध्यम से एक समय में एक ही बार में छिड़काव कर फसल उत्पादन को बढ़ावा मिल सकता है और इससे खरपतवार नियंत्रण हो सकता है।

 श्रीमती अंकू मिश्रा ने मोटे अनाज की प्रासंगिकता पर अपनी बात रखी और कहा है कि 2024 वर्ष को भारतीय खाद्य विभाग भारत सरकार द्वारा मोटे अनाज वर्ष का वर्ष मनाया जा रहा है। किसानों की फसल उत्पादन आय आमदनी परपंरा गत खेती से हटकर आधुनिक युग के अनुरूप दैनिक जीवन की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। इसे लेकर यह फसल उत्पादन फसल की जानकारी मोटे अनाज की उपयोगिता प्रचार प्रसार समय के साथ मांग बढ़ती जा रही है। 

जिले के उन्नत शील नए नए आयामों को लेकर अनुसंधान क्षेत्र से जुड़ कर आधुनिक खेती करने वाले प्रगति शील किसान सुनील कुमार साहू ( तिरुपति कृषि सेवा केंद्र रामपुर) ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा है कि आज की किसानी कला और कलाकार साधन संसाधन की खेती रह गई है। आज के दौर में पैसा पानी समय और उत्पादन सभी को रेखांकित करते हुए बचत और लाभ की बात बहुत जरूरी है। संस्था के अरविंद कुमार, सौरभ कुमार तिवारी, आशुतोष शर्मा के अथक प्रयासों से कार्यशाला पूरी सफलता के साथ संचालित हुई।




No comments:

Post a Comment

जन शिक्षण संस्थान में हुआ झंडा वंदन कार्यक्रम

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   जन शिक्षण संस्थान में हुआ झंडा वंदन कार्यक्रम*  नर्मदा पुरम। जन शिक्षण संस्थान होशंगाबाद द्वारा स्वतंत्रता की 79व...

Post Top Ad

Responsive Ads Here