स्थानीय एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने का प्रयास अनुपस्थित विद्यार्थियों के घर पहुंच रहे हैं शिक्षक- तीन शिक्षक कर रहे हैं विद्यार्थियों की काउंसलिंग - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 9 October 2024

स्थानीय एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने का प्रयास अनुपस्थित विद्यार्थियों के घर पहुंच रहे हैं शिक्षक- तीन शिक्षक कर रहे हैं विद्यार्थियों की काउंसलिंग


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


स्थानीय एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने का प्रयास

 अनुपस्थित विद्यार्थियों के घर पहुंच रहे हैं शिक्षक- तीन शिक्षक कर रहे हैं विद्यार्थियों की काउंसलिंग


एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। सिवनी मालवा- माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा2025 में अब सिर्फ चार माह का ही समय बचा है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम के साथ-साथ स्थानीय परीक्षा परिणाम सुधार के लिए संस्था के प्रभारी प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों द्वारा निरंतर अलग-अलग प्रयास किया जा रहे हैं।

 संस्था में लंबे समय से अनुपस्थित विद्यार्थियों के घर पहुंच कर उनके माता-पिता एवं विद्यार्थियों को शाला आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी निकिता पिता मुरारी लाल स्कूल में अनुपस्थित थी संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षक वीरेंद्र यादव, राजेश देवडिया तथा आशीष यादव ने छात्र के घर पहुंच कर माता-पिता को स्कूल आने के लिए समझाया गया जिस पर माता-पिता मान गए।

 छात्रा द्वारा सुबह 3 घंटे एवं रात्रि में 3 घंटे पढ़ने का संकल्प लिया गया ठीक इसी प्रकार संस्था के तीन शिक्षक वीरेंद्र यादव,मघु हुरमाडे तथा अखिलेश यादव द्वारा छात्र-छात्राओं के अलावा उनके माता-पिता की भी काउंसलिंग भी की जा रही है एवं सभी छात्र-छात्राओं से परीक्षा परिणाम लक्ष्य निर्धारण के बारे में भी पूछा जा रहा है जिन शिक्षकों द्वारा पांच पांच विद्यार्थियों की जिम्मेदारी ली गई है उनके द्वारा प्रतिदिन पालकों से मोबाइल द्वारा संपर्क किया जा रहा है।

 संस्था स्तर पर प्राचार्य एवं शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा परिणाम के सुधार के लिए निर्णय लिया है कि दीपावली के पश्चात प्रातः 9:30 बजे से 10:30 बजे तक कक्षा दसवीं में गणित विज्ञान एवं अंग्रेजी की अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएगी कक्षा वारहवीं में सभी पांच विषयों की अतिरिक्त कक्षाएं एक घंटे के लिए लगाई जाएगी संस्था के प्रभारी प्राचार्य राममोहन रघुवंशी द्वारा निर्णय लिया गया है कि परीक्षा परिणाम सुधार एवं छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति के लिए सबसे अधिक दिन उपस्थित छात्र-छात्राओं को संस्था स्तर पर सम्मानित किया जाएगा ।


No comments:

Post a Comment

रास में चल राधे प्यारी, राह सब देखे बृज नारी रासलीला के द्वितीय दिवस राधा प्रकटोत्सव की लीला

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  रास में चल राधे प्यारी, राह सब देखे बृज नारी रासलीला के द्वितीय दिवस राधा प्रकटोत्सव की लीला नर्मदापुरम। स्थानीय स्...

Post Top Ad

Responsive Ads Here