मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व, विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया, धू धू कर जल गया रावण का पुतला
इस अवसर पर दशहरा मैदान पर विधायक सहित जन प्रतिनिधि भाजपा नेता सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे
नर्मदा पुरम। श्रीरामलीला महोत्सव में दशहरा मैदान में रावण वध की लीला हुई और रावण के विशाल पुतले का दहन हुआ ।लीला में बताया कि श्रीराम-रावण युद्ध में रावण के बलशाली भाई कुम्भकरण और पुत्र मेघनाद मृत्यु के बाद वह स्वयं युद्ध के लिए आता है जहां श्रीराम और रावण के बीच आग्नेयास्त्रों भयंकर युद्ध प्रारम्भ हो जाता है ,श्रीराम को पैदल और रावण को रथ पर युद्ध करते देख विभिषण को अधीर देखते हुए विभीषण प्रभु श्रीराम युद्ध के मैदान धीरज ,शौर्य ,बल और धर्म के उपदेश देते हैं ।
यहां सारे प्रयासों के विफल होने पर रावण एक अपावन यज्ञ करता है उसे हनुमान और सुग्रीव आदि असफल कर देते है फिर प्रभु श्रीराम अपने सारंग धनुष पर इकतीस बाणों के एक साथ रख कर संधान करके रावण का वध कर देते है।

No comments:
Post a Comment