अतिशेष प्रक्रिया से बचने के लिए शिक्षकों ने अपनाया नया तरीका* *जन शिक्षक बनने के लिए लगा रहे हैं जुगाड़* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 11 October 2024

अतिशेष प्रक्रिया से बचने के लिए शिक्षकों ने अपनाया नया तरीका* *जन शिक्षक बनने के लिए लगा रहे हैं जुगाड़*


 


*अतिशेष प्रक्रिया से बचने के लिए शिक्षकों ने अपनाया नया तरीका*


   *जन शिक्षक बनने के लिए लगा रहे हैं जुगाड़*



*सिवनी मालवा*- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अतिशेष शिक्षकों के अभ्यावेदनों का जहां एक और निराकरण किया जा रहा है लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा गाइडलाइन जारी की जा रही है वहीं नर्मदा पुरम जिले के माध्यमिक शिक्षक विज्ञान जो की अतिशेष हो गए हैं तथा विभाग द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया में आमंत्रित किया गया था दोनों ही बार लिखित में असहमति प्रस्तुत की है तथा शाला का चयन करने से मना कर दिया है विभाग द्वारा 1 अक्टूबर 2024 को जो पत्र जारी किया गया था उसमें उल्लेख किया है कि ऐसे अतिशेष समस्त लोक सेवकों को काउंसलिंग हेतु दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें तथा संबंधित को सूचना की तमिली कराकर जिसमें यह स्पष्ट लिखा जावे कि आपको काउंसलिंग के माध्यम से शाला चयन हेतु अंतिम अवसर दिया जा रहा है यदि आप अनुपस्थित रहते हैं तो आपको आगामी माह में वेतन भुगतान न होने पर आप स्वयं उत्तरदायी होंगे  काउंसलिंग में उपस्थित न होने एवं शाल चयन ने करने पर प्रशासनिक रूप से आपको अन्यत्र पदस्थ किया जाएगा माध्यमिक शिक्षक विज्ञान अतिशेष के लिए अभ्यावेदन की प्रक्रिया अपनाई गई है परंतु नर्मदा पुरम जिले में इन अतिशेष शिक्षकों ने अन्यत्र स्कूल में नहीं जाना पड़े इसलिए  यह अतिशेष शिक्षकों ने अपनी जुगाड़ लगना शुरू कर दी है तथा जन शिक्षक बनने के लिए जिला शिक्षा केंद्र नर्मदा पुरम में जन शिक्षक बनने के लिए आवेदन दे रहे हैं कि यदि हम जन शिक्षक बन जाते हैं तो अन्यत्र स्कूल में नहीं जाना पड़ेगा और हम इस प्रक्रिया से बचकर निकल जाएंगे ज्ञात रहे कि माध्यमिक शिक्षक विज्ञान के लिए जिले में अब पद रिक्त नहीं है तथा इन अतिशेष शिक्षकों को जिले के बाहर ही जाना पड़ेगा जिन अतिशेष माध्यमिक शिक्षकों (विज्ञान) के पास विभाग के समक्ष अपना तर्क रखने के लिए कोई सही ऑप्शन नहीं है ऐसे अतिशेष माध्यमिक शिक्षक विज्ञान इस दौड़ में सबसे आगे हैं जन शिक्षक की प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है

No comments:

Post a Comment

एसडीएम प्रतीक राव ने लिया जिला स्‍तरीय रोजगार मेला स्थल का जायजा

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  एसडीएम प्रतीक राव ने लिया जिला स्‍तरीय रोजगार मेला स्थल का जायजा एके एन न्यूज नर्मदापुरम।  जिला प्रशासन द्वारा शास...

Post Top Ad

Responsive Ads Here