औद्योगिक क्षेत्र, इटारसी शहर में संचालित ढाबों पर अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही जारी आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई जप्त शराब की अनुमानित कीमत 121600/- रूपये बताई गई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 21 November 2024

औद्योगिक क्षेत्र, इटारसी शहर में संचालित ढाबों पर अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही जारी आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई जप्त शराब की अनुमानित कीमत 121600/- रूपये बताई गई


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


औद्योगिक क्षेत्र, इटारसी शहर में संचालित ढाबों पर अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही जारी 

 आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई 

 जप्त शराब की अनुमानित कीमत 121600/- रूपये बताई गई 

 

एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब के विक्रय, निर्माण विरुद्ध कार्यवाही निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में दिनांक 20/11/2024 को आबकारी टीम द्वारा अनेक ढाबो पर अवैध शराब विक्रय की  सूचना मिलने पर दबिश कार्यवाही की गई।

 अनेक ढाबों की गहन तलाशी लेने पर मुस्कान ढाबा खेड़ा, यादव ढाबा खेड़ा, देशी चौका ढाबा रेसलपुर, हाईवे ग्लोरी ढाबा ब्यावरा एवं काका ढाबा धोखेड़ा में अवैध शराब विक्रय हेतु रखे गए देशी शराब के 60 क्वार्टर,अंग्रेज शराब व्हिस्की के 22 क्वार्टर एवं बीयर की 10 बोतले जप्त की गई। इन सभी ढाबो के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी एक्ट के तहत कुल 5 प्रकरण कायम किए गए I जप्त की गई देशी एवं अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 10,000/-है I

 वृत इटारसी शहर में दिनांक 21/11/2024 सूरज गंज इटारसी एवं नाला मोहल्ला इटारसी में अवैध शराब के विक्रय निर्माण के संदिग्ध स्थलों पर कार्यवाही में। 33 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं लहान 1050 किलोग्राम जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर प्रकरण 05 कायम जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 111600/- 

कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, कृष्ण कुमार पड़रिया, आबकारी आरक्षक गोपाल रघुवंशी एवं दुर्गेश पठारिया आरक्षक मनोज रघुवंशी ,विकास लोखंडे आदि आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।आबकारी विभाग द्वारा निरंतर अवैध शराब विक्रय की सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।



No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here