मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
13 एमपी बटालियन एनसीसी नर्मदा पुरम में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम। एनसीसी महानिदेशक एवं ग्रुप हैडक्वाटर भोपाल के तत्वावधान में 13 एम.पी. बटालियन एनसीसी के द्वारा 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कमान अधिकारी के ओपनिंग एड्रेस से हुआ, यह शिविर 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक संचालित होगा, इस शिविर में 359 कैडट भागीदारी कर रहे हैं।
इस शिविर में 13 एम पी बटालियन एनसीसी नर्मदापुरम के 285 एवं 4 एमपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन की 74 सीनियर और जूनियर डिवीजन के कैडेट भागीदारी कर रहे हैं, कमान अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, एवं अन्य सैन्य विषयों की जानकारी दी जाएगी, इसके अतिरिक्त इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
जिसमें निबंध लेखन चित्रकारी तात्कालिक भाषण खेल एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी, कैंप के शुभारंभ करते हुए अपने ओपनिंग एड्रेस में कर्नल हरप्रीत सिंह कहा की शिविर का उद्देश्य कैडेट को उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करना और कैडेट के व्यक्तित्व विकास को निखरना है साथ ही उसे एकता और अनुशासन का भाव उत्पन्न करना है, कैम्प में फायरिंग एवं ऑप्टिकल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा है।
No comments:
Post a Comment