कम मिठाई तौलने पर राजस्थान मिष्ठान पर की गई कार्यवाही नाप तौल विभाग द्वारा त्यौहार में विशेष जॉच अभियान निरंतर जारी रहेगा विधिक मापविज्ञान (पैकेज वस्तु नियम) 2011 का उल्‍लंघन करने पर कार्यवाही कर 12 प्रकरण बनाएं - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 4 November 2024

कम मिठाई तौलने पर राजस्थान मिष्ठान पर की गई कार्यवाही नाप तौल विभाग द्वारा त्यौहार में विशेष जॉच अभियान निरंतर जारी रहेगा विधिक मापविज्ञान (पैकेज वस्तु नियम) 2011 का उल्‍लंघन करने पर कार्यवाही कर 12 प्रकरण बनाएं


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


कम मिठाई तौलने पर राजस्थान मिष्ठान पर की गई कार्यवाही

नाप तौल विभाग द्वारा त्यौहार में विशेष जॉच अभियान निरंतर जारी रहेगा 

विधिक मापविज्ञान (पैकेज वस्तु नियम) 2011 का उल्‍लंघन करने पर कार्यवाही कर 12 प्रकरण बनाएं


नर्मदापुरम।  प्रभारी सहायक नियंत्रक नापतौल, (विधिक माप विज्ञान)  सलिल ल्‍यूक ने बताया कि जिले मे नाप तौल विभाग के अधिकारी सलिल ल्यूक व रीना शर्मा द्वारा त्यौहार मे विशेष जॉच अभियान के दौरान जिले की मिठाई/बेकरी, हाडवेयर बर्तन दुकान, पेन्ट दुकानो व किराना दुकानो आदि की जॉच की गई। जिसमे इन्‍द्रा चौक इतवारा बाजार स्थित राजस्थान मिष्ठान पर कम मिठाई तौलने पर विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 के अंर्तगत कार्यवाही की गई। इसके साथ पिपरिया, सिवनी मालवा व इटारसी मे मिठाई, किराना हाडवेयर व अन्य संस्थानो के विरूद्ध विधिक मापविज्ञान (पैकेज वस्तु नियम) 2011 का उल्‍लंघन करने पर कार्यवाही कर 12 प्रकरण बनाये गये। नाप तौल अधिकारी सलिल ल्यूक द्वारा जानकारी दी गई कि शोभापुर मे 04 नवम्बर से 07 नवम्बर तक व्यापारिक संस्थाओ के नापतौल उपकरणो के सत्यापन /मुद्रांकन हेतु शिविर का आयोजन किया किया जा रहा हैं। व्यापारिक संस्थाओं जो नाप तौल उपकरणो का उपयोग करते है वह उपकरणो का सत्यापन कार्य शिविर में उपस्थित होकर करा लें।




No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता के संग" अभियान के तहत नर्मदा एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा रैली का आयोजन

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता के संग" अभियान के तहत नर्मदा एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द...

Post Top Ad

Responsive Ads Here