पद्मश्री बलिया बाबा का नगरागमन 26 को मंदिर के ठाकुर राजा डा आशुतोष शर्मा ने बताया कि बलिया बाबा सड़क मार्ग से इटारसी होते हुए नगर में प्रवेश करेंगे भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 26 नवंबर से प्रारंभ होकर 1 दिसम्बर तक चलेगा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 23 November 2024

पद्मश्री बलिया बाबा का नगरागमन 26 को मंदिर के ठाकुर राजा डा आशुतोष शर्मा ने बताया कि बलिया बाबा सड़क मार्ग से इटारसी होते हुए नगर में प्रवेश करेंगे भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 26 नवंबर से प्रारंभ होकर 1 दिसम्बर तक चलेगा

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

 

पद्मश्री बलिया बाबा का नगरागमन 26 को

मंदिर के ठाकुर राजा डा आशुतोष शर्मा ने बताया कि बलिया बाबा सड़क मार्ग से इटारसी होते हुए नगर में प्रवेश करेंगे

भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 26 नवंबर से प्रारंभ होकर 1 दिसम्बर तक चलेगा


नर्मदापुरम। ओडिशा के महान संत और भगवान जगन्नाथ के अनन्य साधक पद्मश्री बाबा बलिया महाराज 26 नवंबर को प्रात: 10 बजे सड़क मार्ग से नगर पधार रहे हैं। वे यहां ग्राम डोंगरवाड़ा में आयोजित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होंगे। ज्ञात रहे कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 26 नवंबर से प्रारंभ होकर 1 दिसम्बर तक चलेगा। 

उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के ठाकुर राजा डा आशुतोष शर्मा ने बताया कि बलिया बाबा सड़क मार्ग से इटारसी होते हुए नगर में प्रवेश करेंगे। वे चक्कर रोड मालाखेड़ी, कालिका नगर, पुराना देहात थाना के सामने, मीनाक्षी चौराहा, एनएमवी के सामने से भोपाल चौराहा होते हुए डोंगरवाड़ा आश्रम पहुंचेंगे। इस दौरान स्थान स्थान पर भक्तों द्वारा गुरुजी की आगवानी और स्वागत किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वे मंदिर में भक्तों को दर्शन एवं आशीर्वाद भी देंगे। डा शर्मा ने बताया कि समारोह की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। कार्यक्रम 26 नवंबर को ज्वारे रोपण के साथ शुरू होगा। जबकि 27 नवंबर को प्रात: 7 बजे से गांव में कलश यात्रा निकली जाएगी। 29 को नगर में रामजीबाबा मंदिर से भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।


No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here