आबकारी विभाग द्वारा नर्मदा नदी के क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई 320 पाव देशी शराब एवं 30 पाव अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवं (2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज सिवनी मालवा क्षेत्र में 30 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब एवं 600 किलोग्राम ग्राम महुआ लहान जप्त जप्त शराब की कुल अनुमानित कीमत 98000/- रुपए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 27 November 2024

आबकारी विभाग द्वारा नर्मदा नदी के क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई 320 पाव देशी शराब एवं 30 पाव अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवं (2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज सिवनी मालवा क्षेत्र में 30 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब एवं 600 किलोग्राम ग्राम महुआ लहान जप्त जप्त शराब की कुल अनुमानित कीमत 98000/- रुपए


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


आबकारी विभाग द्वारा नर्मदा नदी के क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई

 320 पाव देशी शराब एवं 30 पाव अंग्रेजी शराब जप्त कर 

आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवं (2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज 

  सिवनी मालवा क्षेत्र में 30 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब एवं 600 किलोग्राम ग्राम महुआ लहान जप्त 

 जप्त शराब की कुल अनुमानित कीमत 98000/- रुपए 


 एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। बुधवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा नर्मदापुरम शहर में नर्मदा नदी के 5 किलोमीटर के ड्राय क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रय निर्माण संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत नर्मदापुरम 'अ में आबकारी टीम द्वारा अनेक संदिग्ध स्थलों की गहन तलाशी ली गई। तलाशी में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 1 पेटी देशी शराब एवं 30 पाव 8 पीएम व्हिस्की जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 के तहत् प्रकरण कायम किया गयाI 

इसी प्रकार ग्राम रायपुर से दीपक कहार के रहवासी मकान की तलाशी में 320 पाव जप्त कर आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.2( क ) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर कार्यवाही का वीडियो आदि बनाकर कर ,जप्त मदिरा कब्जे आबकारी लेकर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 32000/- है

 वृत सिवनी मालवा के पगड़ाल क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा दिनांक 27/11/2024 को आबकारी विभाग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 30 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 600 किलो ग्राम महुआ लहान जब्त करते हुए 2 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए है। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 66000/- रुपए बताई गई।

 आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, कृष्ण कुमार पड़रिया, हेमन्त चौकसे , आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर प्रसाद राजेश गौर ,निमोदा  आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे गणपति बोबडे ,योगेश महोबिया, विकास लोखंडे, मनोज रघुवंशी भावना यादव ,का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग द्वारा सूचना संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


No comments:

Post a Comment

भारत पेंशनर्स समाज ने राज्य सभा सांसद को रेल किराये में छूट एवं भूतपूर्व सैनिकों हेतु अस्पताल खोलने के लिये सौंपा ज्ञापन

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  भारत पेंशनर्स समाज ने राज्य सभा सांसद को   रेल किराये में छूट एवं भूतपूर्व सैनिकों हेतु अस्पताल खोलने के लिये सौंप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here