मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
परमिट, फिटनेस, पीयूसी के बिना संचालित हो रही बेरसेवा स्कूल की बस जप्त
स्कूल संचालक द्वारा बस का संचालन नहीं होना बताया था
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। बुधवार को संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा वाहन जांच अभियान के अन्तर्गत माखननगर के समीप स्थित गनेरा ग्राम में जांच के दौरान सुबह 9 बजे बेरसेवा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक MP05 P 0304 को रोककर जांच की गई।
बस में स्कूल स्टाफ के अलावा बच्चों को स्कूल ले जाया जा रहा था। बस के दस्तावेजों की जांच में बस बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के पाए गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए स्कूल बस को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया। जांच के दौरान स्कूल बस के चालक के पास वैध लाइसेंस भी नहीं पाया गया। पूर्व में स्कूल वाहनों के निरीक्षण के दौरान स्कूल संचालक के द्वारा आरटीओ जांच दल को इस स्कूल बस का सड़क पर संचालन नहीं होना बताया गया था।
आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि स्कूल वाहनों में किसी भी प्रकार की कमियों को पाए जाने पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी। बिना वैध दस्तावेजों के वाहनों का संचालन नहीं किया जाना चाहिए। आरटीओ श्रीमती चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच दल द्वारा लगातार वाहनों पर चालानी एवं जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment