मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*6 करोड़ 53 लाख की राशि से बस स्टेंड के उन्नयन एवं मीनाक्षी चौक के सौंदर्यीकरण के कार्यो का किया भूमि पूजन*
सांसद विधायक और नपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन मीनाक्षी चौक पर किया शिलान्यास
नर्मदापुरम्। बस स्टेंड के निर्माण का कार्य और मीनाक्षी चौक के सौंदर्यीकरण कार्यों का भूमि पूजन सांसद दर्शनसिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा बस स्टेंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में किया गया।
इस कार्यक्रम में सभापतिगण, पार्षदगण, वरिष्ठ भाजपा नेतागण सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे। स्वागत भाषण नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा दिया गया। सभी अतिथिगणों का स्वागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन और वार्ड 6 के पार्षद राजेंद्र उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार वार्ड 28 की पार्षद कंचन सेठी चौकसे द्वारा व्यक्त किया गया।
मीनाक्षी चौक का सौंदर्यीकरण लागत - राशि 49.64 लाख, बस स्टेंड का निर्माण कार्य लागत - राशि 2 करोड़ 53 लाख, अन्य नगर विकास के कार्य -कुल योग 6 करोड़ 53 लाख की राशि इन विकास कार्यों का भूमिपूजन 6 करोड़ 53 लाख की लागत से मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत बस स्टेंड का निर्माण कार्य, मीनाक्षी चौक का सौंदर्यीकरण सहित विधायक निधि से विकास कार्य होंगे। सभी के कार्यादेश जारी हो चुके हैं। कार्यक्रम को सांसदद्वय श्री चौधरी और श्रीमती नारोलिया तथा डॉ सीताशरण शर्मा द्वारा संबोधित किया गया।
अतिथियों ने दी शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम में सांसदद्वय और विधायक द्वारा भूमिपूजन के कार्यों को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी ने अतिथिगणों द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती यादव को विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग करने हेतु आशान्वित किया गया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, लोकेश तिवारी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल, दिनेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, सागर शिवहरे, मनोहर बड़ानी, नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, अमित महालहा, सभापति पार्षदगण आरती लक्ष्मण बैस, निर्मला हंस राय, पंकज प्रेमा पांडेय, दीपिका राठौर, सिमरन रैकवार, बंटी परिहार, सुषमा खत्री, वंदना चुटीले, दुर्गेश चौधरी, दौलत यादव, प्रकाश गौर, विकास नारोलिया, महेंद्र चौकसे, राहुल ठाकुर, कुंदन परिहार, पूर्व पार्षद सेटी चौकसे, नंदू यादव, बस स्टेंड निगरानी समिति से मुन्ना उपाध्याय, संजय शिवहरे, बबलू पचौरी, दीपक शिवहरे सहित नपा के अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment