स्प्रिंगडेल्स स्कूल के छात्र आराध्य शर्मा बटालियन के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट चुने गए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 5 August 2025

स्प्रिंगडेल्स स्कूल के छात्र आराध्य शर्मा बटालियन के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट चुने गए

 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


स्प्रिंगडेल्स स्कूल के छात्र आराध्य शर्मा बटालियन के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट चुने गए


नर्मदा पुरम । स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र आराध्य शर्मा को भोपाल ग्रुप हेडक्वार्टर की 13 एमपी बटालियन के सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में चयनित किया गया है। यह स्कूल और उसके एनसीसी कैडेटों के लिए एक गर्व का क्षण है।

आराध्य शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस चयन ने न केवल उनके व्यक्तिगत कौशल को दर्शाया है, बल्कि एनसीसी के प्रति उनके समर्पण को भी उजागर किया है।

इस अवसर पर, स्कूल के डायरेक्टर डॉ. आशीष चटर्जी, प्रिंसिपल श्रीमती मोना चटर्जी, एनसीसी कैडेट्स और समस्त स्कूल परिवार ने आराध्य को उसकी इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आराध्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य छात्रों को भी एनसीसी में शामिल होने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।

आराध्य ने इस सम्मान के लिए अपने शिक्षकों, स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी और एनसीसी अधिकारी का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने में मदद की।यह उपलब्धि स्कूल के शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


No comments:

Post a Comment

नर्मदापुरम में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 59190 रुपए अनुमानित कीमत की देशी विदेशी शराब जप्त आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   नर्मदापुरम में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 59190 रुपए अनुमानित कीमत की देशी विदेशी शराब जप्त  आबकारी अधिनिय...

Post Top Ad

Responsive Ads Here