जीआरपी इटारसी को मिली सफलता, मोबाईल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार कुल 3,50,000 रुपए का माल बरामद स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेनो में रात्रि के समय मोबाईल व पर्स करते थे चोरी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 5 August 2025

जीआरपी इटारसी को मिली सफलता, मोबाईल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार कुल 3,50,000 रुपए का माल बरामद स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेनो में रात्रि के समय मोबाईल व पर्स करते थे चोरी


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

जीआरपी इटारसी को मिली सफलता,  मोबाईल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार   

कुल 3,50,000 रुपए का माल बरामद स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेनो में रात्रि के समय मोबाईल व पर्स करते थे चोरी 


नर्मदा पुरम। यात्री ट्रेनो में मोबाईल चोरी होने की घटनाओं की रोकथाम एवं बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढा द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में जीआरपी थाना इटारसी  को पुनः सफलता मिली है । पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्रीमति नीतू सिंह डावर एवं उप पुलिस अधीक्षक  रेल इटारसी महेंद्रसिंह कुल्हारा के निर्देशन में जीआरपी इटारसी थाना प्रभारी संजय चौकसे के नेतृत्व मे इटारसी पुलिस को अपराध क्रमांक 577/25  धारा 305(सी) बीएनएस,अप क्र 206/25 धारा 305(सी) बीएनएस में चोरी गये मशरुका सहित कुल 3,50,000/-रूपये का मशरुका बरामद करने में  सफलता प्राप्त हुई है । 

 जीटी एक्सप्रेस में की थी चोरी 

फरियादी ध्रुवल 12616 जीटी एक्सप्रेस के कोच B/5 बर्थ नंबर 50,53,54 पर अपने दोस्तों के साथ मथुरा से चेन्नई की यात्रा कर रहे थे । दौरान यात्रा के अपनी बर्थ पर सो गये थे ,जो 24 जुलाई  सुबह 5:30 बजे इटारसी स्टेशन आने के 5 मिनट पूर्व फरियादी की नींद खुली तो देखा कि बर्थ पर रखा उनका एक काले रंग का साइड बैग जिसमें एक सैमसंग कंपनी का मोबाईल , कीमती 33000 रूपये ,एक फास्ट्रेक का चश्मा 1500, एक आईपॉड आईफोन कंपनी का कीमती  15000 रूपये , स्वयं का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी तथा (2) एक ब्राउन रंग का साइड बैग दोस्त रामानुजम का जिसमें वीवो कंपनी का मोबाइल कीमती 17000, - रूपये कुल कीमती 63500 रूपये बर्थ पर नहीं था । कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय चौकसे के द्वारा  एक विशेष टीम तैयार की गई । मुखबिर की निशादेही पर दो लड़के यात्रियो को चोरी छिपे मोबाइल दिखाकर सस्ते मे बेचने का प्रयास कर रहे थे। जो पुलिस को आता देख भागने लगे ,जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया । जिनके पास रखे बैग मे कुल 14 मोबाईल रखे पाये गये ,जिन्होने  पूछताछ करने पर क्रमशःअपना नाम अंकित दोहरे सिटी कोतवाली जिला भिण्ड और सौरभ राजावत सिटी कोतवाली जिला भिण्ड का होना बताया । 

आरोपी सौरभ राजावत की दो स्थाई वारंटो में थी तलाश 

उक्त प्रकरण में रंगे हाथ गिरफ्तार आरोपी सौरभ रजावत पूर्व से ही अभ्यासिक अपराधी रहा है । दोनों वारंटो में भी आरोपी सौरभ रजावत को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।  

महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी निरीक्षक संजय चौकसे के नेतृत्व मे उप निरीक्षक श्रीलाल पडरिया,प्र आर 13 रानु अतुलकर ,प्र आर 615 लीलाधर रघुवंशी,प्र आर 349 दिलीप सेन, आर 196 दीपक सेन, आर 508 बलवंत आर 497 राजेंद्र दायमा ,आर 601 विजय पंद्राम ,आर 468 रामशंकर आर 449 अमित कुशवाह,आर 518 मायाशंकर आर 557 संतोष पटेल (सायबर सेल शाखा एसआरपी कार्यालय भोपाल ) की टीम को सफलता प्राप्त हुई है । उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here