मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नर्मदापुरम में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 59190 रुपए अनुमानित कीमत की देशी विदेशी शराब जप्त
आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब निर्माण, विक्रय परिवहन संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में न 05/08/2025 को वृत नर्मदापुरम 'अ ' अंतर्गत आबकारी दल के द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से प्राप्त खबर के आधार पर नर्मदापुरम शहर के सिकलिकार क्षेत्र मे कार्यवाही करते हुए 03 पेटी विदेशी मदिरा बियर, 32 पाव देशी सादा मदिरा एवं 08 विदेशी मदिरा व्हिस्की बरामद किये गए ।
इस प्रकार माह अगस्त मे कुल 9 बल्क लीटर देशी मदिरा 7.2 बल्क लीटर विदेशी मदिरा 36 लीटर बियर 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 320 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत 10 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गए। कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी अभिलाष पाठक के नेतृत्व मे आबकारी दल के द्वारा की गई।
आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, राजेश साहू, हेमंत चौकसे, के के पडरिया ,हितेश बिसोरिया, सोनाली डाबर आबकारी मुख्य आरक्षक दुर्गाप्रसाद मांझी ,रघुवीर निमोदा आरक्षक गणपति बोबडे, भावना यादवका सराहनीय योगदान रहा | आबकारी दल द्वारा सूचना संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
No comments:
Post a Comment