मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आबकारी विभाग ने बांद्राभान मेले के मद्देनजर अवैध शराब विक्रय को लेकर कार्यवाही जारी
850 किलोग्राम महुआ लहान जप्त एवं 35 लीटर हाथ भट्टी
महुआ शराब जप्त, प्रकरण हुआं पंजीबद्ध
जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 90000/- रुपए
नर्मदा पुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के आगामी बांद्राभान मेले को दृष्टिगत अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले भर में अवैध मदिरा परिवहन ,निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज ग्राम आरी के फॉर्म में दबिश करने पर लगभग 600 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन लावारिश अवस्था में बरामद कर शराब बनाने के आयोग्य किया गया। आरोपियों की खोजबीन की गई परंतु पता नहीं चल सका अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी हैl
इसके साथ ही ग्राम काश खेड़ा में लगभग 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया। पुनः ग्राम बागरा तवा में लगभग 250 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर नष्ट करवाया गया। इसके साथ ही लगभग 10 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर दो आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/1 क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया। आज जप्त महुआ शराब एवं लहान की कीमत लगभग 90000 रुपए आंकी गई है।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि पूरे नर्मदा पुरम जिले में टीमें बनाकर एवं मुखबिरों से सूचनाएं एकत्रित कर लगातार कारवाइयां की जा रही है एवं इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी। आज की उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक नर्मदा पुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोदा ,आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे , योगेश कुमार एवं महिला आरक्षक भावना यादव का विशेष योगदान था।
No comments:
Post a Comment