प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जिला अस्पताल का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने के दिए निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 21 November 2024

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जिला अस्पताल का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने के दिए निर्देश


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

जिला अस्पताल का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने के दिए निर्देश


एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को अपने नर्मदापुरम प्रवास के दौरान निर्माणधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन जिला अस्पताल की एमसीएच (मातृ शिशु स्वास्थ्य इकाई) विंग बनाई जा रही है जिसकी  निर्माण लागत 3399.88 लाख एवं सीसीएचबी(  क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक) विंग का निर्माण किया जा रहा है इसकी लागत राशि 1329.00 लाख है।

 एमसीएच विंग 42 महीने में एवं सीसीएचबी विंग 11 महीने में कंप्लीट होगी। वर्ष 2025- 26 तक अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिला अस्पताल में 180 बिस्तरीय मातृ शिशु स्वास्थ्य इकाई एवं क्रिटिकल केयर हेल्प हेल्थ ब्लॉक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मध्य प्रदेश भवन विकास निगम इसकी निर्माण एजेंसी है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री जैन ने बताया कि अब तक निर्माणाधीन जिला अस्पताल में लोअर ग्राउंड फ्लोर फ्रेम स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो गया है। साथ ही ग्राउंड फ्लोर की स्लैब का कार्य प्रगति रत है। 

प्रथम तल की स्लैब का कार्य प्रगति रत है, एवं द्वितीय एवं तृतीय तल की स्लैब का कार्य किया जाना है। वर्तमान में शासन द्वारा 14.73 एकड़ जमीन आवंटित की गई। एमसीएच विंग के फ्रेम स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण होने के पश्चात 23 नवंबर 2026 तक इसे  हैंडोवर किया जाएगा। वही सीसीएचबी इकाई का कार्य 15 मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाकर उसे हैंडोवर किया जाएगा।

      प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया कि लोअर ग्राउंड फ्लोर 1860 स्‍कवायर मीटर, ग्राउंड फ्लोर 3500 स्‍कवायर मीटर, प्रथम तल 3400 स्क्वायर मीटर एवं द्वितीय तल 2830 स्क्वायर मीटर तथा तृतीय तल 2320 स्क्वायर मीटर है। वर्तमान में लोअर ग्राउंड फ्लोर फ्रेम स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है ग्राउंड फ्लोर की स्‍लैब का कार्य प्रगतिरत है प्रथम तल की स्‍लैब का कार्य प्रगतिरत है तथा द्वितीय एवं तृतीय तल का कार्य किया जाना है।

      प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के निरीक्षण के दौरान सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया,  नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा,  नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, विकास नारोलिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरु करण सिंह उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here