मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सी एम राइज विद्यालय में भारतीय संविधान दिवस समारोह मनाया गया
प्राचार्य संदीपन नीखर ने संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए
बच्चों ने समारोह में शानदार प्रदर्शन किया
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में मंगलवार को प्रार्थना सभा में भारतीय संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर संस्था की छात्रा मिनाली शुक्ला, तनु यादव, आयुषी यूईके, राधा पटेल, प्रिया पटेल ने संविधान दिवस समारोह पर अपनी प्रस्तुति दी एवं पूनम उइके के नेतृत्व में लघु नाटिका का मंचन किया गया।
जिसमें बताया गया है कि संविधान दिवस की क्या सार्थकता है, इसी क्रम में संस्था के संतोष साहू वरिष्ठ व्याख्याता मनोहर अहीर, श्रीमती संगीता सूर्यवंशी, श्रीमती नीतू अग्रवाल, श्रीमती रजनी यादव, प्रहलाद गिरी ने संविधान दिवस समारोह पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए और उपस्थित सभी विद्यार्थियों को 26नवंबर 2024 को आज संविधान दिवस की सार्थकता पर विचारों से अवगत कराया गया और सभी सदस्यों ने कार्यक्रम पर अपनी शुभकामनाएं दीं,उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नामदेव ने एवं आभार आशुतोष शर्मा ने माना।
No comments:
Post a Comment