मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
केसला पुलिस ने अतंराज्यीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माईड सहित अन्य को धर दबोचा
पुलिस ने घटना के 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया
नर्मदा पुरम। केसला पुलिस द्वारा अतंराज्यीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माईड जीतेन्द्र साहू सहित अनिकेत उर्फ विशाल साहू को घटना के 48 घंटे में गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी संतोष कुमार मालवीय निवासी कालाआखर ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 28.07.25 को दो व्यक्ति में मुझसे यह कहते हुए कि हम कालका नगर सुखतवा के पास ने बिस्कुल एवं टोस्ट की फैक्ट्री लगा रहे है जिसके लिये हमने हाल किराये पर लिया हुआ है जहां पर हमने कार्यक्रम करना है यह कहकर उन्होंने मेरे से एक जनरेटर एवं खाना बनाने के कुछ बर्तन किराये से लिये मेरे जनरेटर सामान को सुखतवा निवासी मिथुन की लोडिंग आटो से लेकर गया था। बाद में मेरे जनरेटर का चालू नहीं होने का कह कर कालका नगर के सामने फोरलेन पर चाय नास्ते की दुकान चलाने वाले अखिलेश सोनी से दुसरा जनरेटर लिया एवं केसला के राजेश मेहरा से भी और बर्तन लिये गए जो सभी जनरेटर एवं बर्तन उन्होने रैसलपाठा के एक किराये के मकान मे रखवाये थे।
सभी सामान एक दिन के किराये का कहकर ले गया था। जब सामान वापस नहीं आया तो हम लोगो ने वहां जाकर देखा तो हमारा सामान वहां नही मिला और उनके द्वारा दिया गया मोबाईल नंबर भी बंद आने लगा फिर हम शिकायत करने थाने पहुचे, शिकायत के संबंध में पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी इटारसी को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार एसडीओपी वीरेन्द्र कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ पतारसी की गई।
जो सामान लेकर आटो से भोपाल तक जाने की पता चली जिस आटो से सामान लेकर गए थे, उसकी जानकारी प्राप्त की उस आटो वाले को एवं पीडित व्यक्ति अखिलेश सोनी को सउनि अनंतराम लोधी एवं आर. 403 राहुल, चालक आर. दिल्लु को पतारसी हेतु जिनके द्वारा पता करते मालीखेडी भोपाल में उक्त हुलिये के व्यक्तियो की जानकारी हितमतअमली से की गई जो उसी क्षेत्र में होने के संबंध में पता चला जिनकी तलाश की गई जो मालीखेडी में मिले पुछताछ करने पर उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं निशादेही पर संपूर्ण सामान व जनरेटर टेंट का सामान, पतीले परात आदि सामान मिला जिसे जप्त किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में एफआईआर होने से अगले दिन ही आरोपी माल सहित गिरफ्तार किये गये। इसमे पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से माल मसरुका बरामद हुआ एवं दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए । तरीका वारदात यह शहर व कस्बे के बाहर कोई हाल तलाश करते है उसके आसपास के लोगो से पहचान करते है जिनके माध्यम से विस्कुट, टोस्ट एवं बेकरी का काम करने का कहकर टेंट का सामान किराया पर लिया जाता है। उन्ही के माध्यम से कार्यक्रम हेतु जनरेटर, टेंट का सामान, साउंड सिस्टम आदि किराये पर लिया जाता है। जिसे एक स्थान पर एकत्रित कर मौका देखकर रात्रि में लोडिंग आटो में भरकर फरार हो जाते हैं।
जब गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों को संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश राज्य के ललितपुर, झांसी, तालबेट एवं जीआरपी थानों में भी अपराध पंजीबध्द होना पाये गए। जो कि स्थान बदल बदल कर अपने साथियो के साथ वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी उमाशंकर यादव, राउनि अनंतराम लोधी, प्र.आर. 272 युयुत्या प्र.आर.174 दीपक ठाकुर आर. 403 राहुल उपड़े, आर. 915 हेमराज गादय आर. 204 विजय धुर्वे, चालक आर. 866 टिल्लू उईके शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment