नवाचार शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम मोगली बाल उत्सव तीन दिवसीय मोगली बाल उत्सव हुआं प्रारंभ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 9 November 2024

नवाचार शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम मोगली बाल उत्सव तीन दिवसीय मोगली बाल उत्सव हुआं प्रारंभ

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


नवाचार शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम मोगली बाल उत्सव

तीन दिवसीय मोगली बाल उत्सव हुआं प्रारंभ


एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा निर्देशित एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संचालित एवं प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम अनुसार जिला स्तर से, राज्य स्तरीय शालेय स्तर पर चयनित हुए विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2024 (03) दिवसीय 9 से 11नवंबर तक आयोजित कार्यक्रम अनुसार वन्य जीव अभ्यारण सिवनी, मध्य प्रदेश में उपस्थित हो रहे हैं। 

जिसमें विद्यालय के छात्र वैभव पटेल, भरत पटेल 12वी, (वरिष्ठ वर्ग) लक्ष्य पाल, सुखदेव पाल 8th (कनिष्ठ वर्ग)का उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम मोगली बाल उत्सव हेतु हुआ है। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं वन्य जीव अभ्यारण, वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम अनुसार बाल मोगली उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष विकास खंड स्तरीय, जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय स्तर पर जिले के स्कूल शिक्षा विभाग शासकीय अशासकीय विद्यालयों के होनहार विद्यार्थियों को विभिन्न स्थानों से चयन प्रक्रिया से चयनित होते हुए, राज्य स्तरीय तक पहुंच पाते है, मालूम हो कि ये वे प्रतिभा शाली होनहार विद्यार्थी हैं। 

जिन्होंने अपनी ज्ञान, हुनर, विषय वस्तु एवं प्रस्तुति करण के आधार पर अंक प्राप्त कर इस मुकाम पर पहुंचे हैं, वन विभाग द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं साधन संसाधन से सुसज्जित रिसोर्ट होटल में इन विद्यार्थियों की समुचित व्यवस्था (निःशुल्क) की जाती है और उन्हें प्रकृति के करीब, जीव जंतुओं पशु पक्षियों के दैनिक जीवन के बारे में जानकारी दी जाती है। जो इनके लिए ज्ञान वर्धक होती है‌। शासन स्कूल शिक्षा विभाग की इस अभिनव पहल से होनहार प्रतिभाओं को तराश कर एक मंच देना हमारा मकसद है। 

इसी क्रम में संस्था की प्रभारी श्रीमती संगीता मालवीय ने बताया है कि मेरा भी प्रयास एवं प्रयत्न सदैव ही सकारात्मक सोच का रहता है। यदि कोई होनहार प्रतिभाशाली विद्यार्थी को सही समय और तरीके से मंच मिला  तो मेरी मेहनत सार्थक रहेगी, श्रीमती प्रीति दुबे शुक्ला ने कहा है कि आने वाले समय में कौन विद्यार्थी किस मुकाम पर किस पद पर पहुंच जाए। यह सब कुछ उनके प्रयास एवं लगन निष्ठा समर्पण भाव और परिश्रम पर निर्भर करता है। 

बड़े गर्व का विषय है कि इस वर्ष संस्था से 02 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव में हुआ है,उपरोक्त जानकारी क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र नामदेव ने दी।

No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सुंदरलाल पटव...

Post Top Ad

Responsive Ads Here