मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आबकारी विभाग ने नर्मदापुरम एवं इटारसी क्षेत्र में की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही
बांद्राभान मेला क्षेत्र में सघन गस्त तलाशी कार्यवाही आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 07 प्रकरण दर्ज
जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 59250/- रुपए
नर्मदा पुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के आगामी आयोजित होने वाले बांद्राभान मेले को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब विक्रय ,निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में शनिवार को नर्मदापुरम शहर, इटारसी, बांद्राभान, सीकलीकर मोहल्ला, बंगाली कॉलोनी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों संदिग्ध स्थलों पर मुखबिरों से सूचनाएं प्राप्त कर आबकारी की टीम द्वारा कार्यवाही की गई विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही में सीकलीकर मोहल्ला एवं बंगाली कॉलोनी से 30 कच्ची भट्टी शराब एवं 450 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर शराब बनाने की जलती हुई भट्टियों को अनुपयोगी कर आरोपी नागिना कौर पति रूपसिंह एवं आगास पति कंचन सिंह के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर प्रकरण कायम बांद्राभान मेले क्षेत्र में सघन गस्त एवं अवैध शराब विक्रय के संदिग्ध स्थलों पर तलाशी कार्यवाही की गई।
इटारसी क्षेत्र में संचालित ब्रदर्स ढाबा, नैवेद्यम ढाबा अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही कर 25 पाव अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस 20 पाव देशी शराब के जप्त कर आरोपी सुरेंद्र पिता जगन्नाथ मौर्य एवं करन पिता विशाल सिंह के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर प्रकरण कायम किया गया।
वृत औद्योगिक क्षेत्र में कार्यवाही
ग्राम रेसलपुर में इटारसी नर्मदा पुरम मार्ग पर आरोपी अजय कुचबंदिया निवासी दशहरा मैदान के पास, नर्मदा पुरम के कब्जे से विदेशी मदिरा बीयर की 24 केनजप्त कर,आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 59250/- रूपये बताईं गई।
इसके साथ ही अवैध मदिरा विक्रय, निर्माण संग्रहण के संदिग्ध सभी क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन तलाशी की कार्रवाई की गई। आज की इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल ढोके, विनोद सल्लाम आबकारी उप निरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, राजेश साहू रानी अहिरवार प्रधान आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोदा, आबकारी आरक्षक राजेश गौर ,धर्मेंद्र बारंगे विकास लोखंडे, दुर्गेश पथरिया, योगेश कुमार एवं भावना यादव का उल्लेखनीय योगदान था। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि जिले में एवं मेला क्षेत्र अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिरों को सक्रिय किया जाकर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर लगातार कार्यवाहियां की जा रहीं है एवं आगे भी इस प्रकार की कारवाइयां जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment