थाईलैंड में सैर सपाटा कर रहीं उपयंत्री, नपा में कामकाज ठप्प, आमजन परेशान
शासन से नहीं ली अनुमति, यह बात जिला मुख्यालय पर जनचर्चा का विषय बनी हुई है
नर्मदापुरम। सरकारी कार्यालयों में पिछले कुछ साल से केंद्र सरकार की तर्ज पर फाइव डे वीक में कार्य चल रहा है। इसका मतलब यह है कि सोमवार से शुक्रवार तक कार्यालय खुलते हैं और शनिवार और रविवार अवकाश रहता है। अर्थात काम-काज सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही बमुश्किल होता है। इसके साथ ही बीच बीच में त्योहार ,सार्वजनिक अवकाश और अधिकारियों द्वारा स्वयं की छुट्टी या दौरे पर रहने के कारण कार्य दिवस की संख्या और कम हो जाती है। गौरतलब है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश लेने के लिए सक्षम अधिकारी की स्वीकृति लेना जरूरी होती है लेकिन नगर पालिका की उप यंत्री इन दिनों बिना शासकीय अनुमति या सूचना के शहर ही नहीं बल्कि देश से बाहर थाईलैेंड में छुट्टियां बिता रही हैं। यह बात जिला मुख्यालय पर जनचर्चा का विषय बनी हुई है।
बताया जाता है कि उप यंत्री बिना किसी सूचना के लंबे अवकाश पर विदेश प्रवास पर हैं। इस कारण उनसे संबंधित नगर पालिका का काम-काज ठप्प पड़ा हुआ है। मालूम हो कि नगर पालिका में इतना महत्वपूर्ण विभाग उनके पास है जहां रोजाना निर्माण कार्यों की समीक्षा और मॉनिटरिंग होती है। विभाग से संबंधित शासन प्रशासन से उनका काम सीधे जुड़ा हुआ है। ऐसे में बिना सूचना और अवकाश के अचानक विदेश भ्रमण से कामकाज प्रभावित हो रहे है।
नहीं सौंपी कामकाज की जिम्मेदारी, विदेश जाने के लिए शासन से अनुमति जरूरी होती है।
जानकारी के अनुसार किसी भी अधिकारी कर्मचारी को विदेश यात्रा पर जाने के लिए सक्षम अधिकारी यानी शासन की अनुमति जरूर लेना होती है। लेकिन मैडम का इतना प्रभाव है कि है कि उन्होंने विदेश यात्रा की ना तो सक्षम अधिकारी से अनुमति ली और ना ही किसी और को गैर मौजूदगी में कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी और वे विदेश चली गईं।
मैडम विदेश में फिर भी खौफ बरकरार
चर्चा यह है कि मैडम इन दिनों बिना अनुमति लिए बगैर भले ही विदेश में सैर सपाटा कर रही हैं , लेकिन नगर पालिका में उनका खौफ इस कदर है कि मैडम के बारे में कोई कर्मचारी किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बचता नजर आ रहा है। पूछने पर इतना भर बताते हैं कि मैडम नहीं है। कहां हैं, कब आएंगी इसका किसी के पास कोई जबाब नहीं है। जबाव हो भी कैसे जब नगर पालिका में उनके गायब रहने अथवा अवकाश पर होने की किसी को कोई जानकारी ही नहीं है तो किसी को क्या बताया जाए। सूत्रों का कहना है कि मैडम थाईलैंड गई हुई हैं और उन्होंने इसकी किसी को कोई सूचना नहीं दी हैं और ना ही इसकी जानकारी किसी को बताई गई है।
इनका कहना है
जब इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी से फोन पर कांटेक्ट करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
No comments:
Post a Comment