मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
बेरशेबा हायर सेकेण्डरी स्कूल, गनेरा मे गुरुवार को बाल मेले का आयोजन किया गया
विधायक विजय पाल सिंह स्कूल संचालक, स्कूल प्राचार्य तथा अतिथियों द्वारा रिबिन काट कर मेला का शुभारंभ किया
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। बेरशेबा हायर सेकेण्डरी गनेरा मे गुरुवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजय पाल सिंह ,निखलेश चतुर्बेदी, सत्यनारायण पाराशर, मनीष चतुर्वेदी (मंडल अध्यक्ष) गांव के सरपंच कृष्ण कुमार झा, विपिन यादव (आरी मंडल अध्यक्ष) अजय अग्रवाल, सुंदरलाल पाल (पूर्व सरपंच) लक्ष्मी नारायण यादव (उप सरपंच ) छोटे लाल यादव और आकाश गर्ग स्कूल संचालक शेखीना वर्गीश स्कूल प्रचार्य दीपक मेहरा एवं शिक्षक शिक्षिका गांव के समस्त नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन हर्ष तिवारी द्वारा किया गया।
विधायक विजय पाल सिंह स्कूल संचालक, स्कूल प्राचार्य तथा अतिथियों द्वारा रिबिन काट कर मेला का शुभारंभ किया। जिसमे बच्चो के द्वारा फ़ूड स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित उनके पालक एवं स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment