शराब पीकर वाहन चलाने पर न्यायालय ने किया 25,500 रुपए का जुर्माना - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 25 December 2024

शराब पीकर वाहन चलाने पर न्यायालय ने किया 25,500 रुपए का जुर्माना


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

*शराब पीकर वाहन चलाने पर न्यायालय ने किया 25,500 रुपए का जुर्माना*


नर्मदा पुरम। यातायात पुलिस द्वारा बुधवार 18 दिसंबर को एक वाहन मोटर साइकिल क्रमांक MP05MW7472 के चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया जाने पर 185 MV Act के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी ।

जिसका चालान चालक के उपस्थित होने पर कल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया माननीय CJM न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण में कुल 25500 का जुर्माना लगाया गया है। इसमें चालक पर 18500 रुपए और वाहन स्वामी पर 7000 रुपए इस प्रकार कुल 25,500 रुपए जुर्माना लगाया गया है नर्मदापुरम पुलिस द्वारा ऐसे चालकों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है 

नए वर्ष के आगमन की तैयारियों में भी कुछ लोग शराब पीकर वाहन चलाते है उस को ध्यान में रखते हुए वर्ष के अंत में शहर और जिले के अन्य स्थानों पर ब्रेथ एनलाइजर के साथ चेकिंग की जाकर चालक के नशे में पाया जाने कार्यवाही की जाएगी 

जिले भर में चलाए जा रहे यातायात नियम, साइबर फ्राड से बचने और नशामुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान में यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एसपीएम में जागरुक किया गया 

जागरूकता अभियान के साथ साथ चालानी कार्यवाही भी की जा रही है एवं आज यातायात पुलिस नर्मदापुरम ने 19 चालान कर 8900 रुपए जुर्माना वसूल किया है 

विगत 6 दिवस में नर्मदापुरम जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने और हेलमेट या सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की है एवं उल्लंघन करने वाले 676 वाहनों से 2,48,000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है यह कार्यवाही लगातार जारी है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here