मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
छप्पन भोग लीला में उमड़े श्रद्धालु
नर्मदापुरम। वृंदावन से आई रसाचार्य आचार्य फतेह कृष्ण शास्त्री की रासलीला महोत्सव के सप्तम दिवस मंगलवार को छप्पन भोग लीला का दर्शन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
लीला में आज ब्रह्मकुमारी सेलम दीदी, रेशम दीदी, सोहागपुर के संत प्रकाश मनमोहन मुद्गल और डॉ अतुल सेठा का सम्मान किया गया।
लीला में आज पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, गोपाल प्रसाद खड्डर ,अखिलेश केश्वरे, महेंद्र चौकसे, संतोष शर्मा, अमीन राईन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment